Baran: थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, गर्म राख में झुलसे 4 मजदूर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan982552

Baran: थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, गर्म राख में झुलसे 4 मजदूर

 बिजली के अधिक उत्पादन के चलते प्लांट पर दवाब था और ईएसपी प्लांट जिसमें राख भरी जाती है उसकी सफाई नहीं हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) के छबडा में थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ. इसमें देर रात हुए हादसे में ईएसपी गिरने से चार मजदूर दबकर झुलसे और तीन मजदूरों को कोटा रेफर किया गया. वहीं, एक मजदूर अभी भी राख के ढेर में दबा हुआ, जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है. 

बारां के छबडा में मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट (Thermal Power Plant) में देर रात बड़ा हादसा हुआ, जिसमें राखं की ईएसपी प्लांट गिरने से चार मजदूर राख में दब गए और बुरी तरह से झुलस गए. इसमें तीन मजदूरों को तो मौके पर निकल लिया गया लेकिन एक मजदूर अभी भी राख में दबा हुआ है जिसको निकालने के लिए प्रयास जारी है. 

यह भी पढ़ेंः सवारियों से भरी चलती बस में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

अधिक उत्पादन के चलते प्लांट पर दबाव 
बताया जा रहा है की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. बिजली के अधिक उत्पादन के चलते प्लांट पर दवाब था और ईएसपी प्लांट जिसमें राख भरी जाती है उसकी सफाई नहीं हुई. साथ हीं, अधिक भराव के चलते ईएसपी प्लांट बैठ गया ओर हादसा हो गया. इसमें कार्य कर रहें चार मजदूर दब गए, जिसमें तीन को तो मौके पर निकाल लिया लेकिन एक मजदूर गर्म राख में दब गया. घायल झुलसें तीन मजदूरों को उपचार के लिए कोटा रेफर किया है. वहीं, ईएसपी प्लांट में दबें मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है. 

Reporter- Ram Mehta

Trending news