जेईई एडवांस्ड 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया. एलन के क्लासरूम स्टूडेंट माहित राजेश गढ़ीवाला ने 360 में से 285 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 9 हासिल की है. इसके साथदिव्यांशु मालू ने आल इंडिया रैंक 11 हासिल की. एलन के 10 स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है.