Kota News: राजस्थान के कोटा में आए दिन सांप निकलने की खबरे सामने आ रही हैं. मौसम बदलने के कारण आजकल सांप बाहर आ रहे हैं और घरों में घुस जाते हैं. इसी के चलते एक बार फिर एक मकान में सांप दिखाई दिया. एक घर में सफाई के दौरान एक ब्लैक किंग कोबरा दिखा, जिसके चलते घर और इलाके में दहशत फैल गई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कोटा के  गणेश नगर के इलाके में एक 4 फीट लंबा ब्लैक किंग कोबरा मकान में घुस गया और वहां जाकर पर कमरे में डले डबल बेड पर फन फैलाकर बैठ गया. वहीं, सांप को देख घर के सभी लोग घर के बाहर बैठ गए. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी


4 फीट लंबा ब्लैक किंग कोबरा
वे लोग लगभग 1 घंटे तक घर के बाहर दहशत में बैठे रहे और वहीं, स्नैक कैचर को फोन करके बुलवाया गया. स्नैक कैचर ने 4 फीट लंबा ब्लैक किंग कोबरा का रेस्क्यू किया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद ब्लैक किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा गया. 


घर में तलाशा गया सांप 
स्नेक कैचर ने बताया कि गणेश नगर इलाके में रहने वाले रामप्रसाद मेहरा ने घर में किंग कोबरा मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां गया, तो देखा कि घरवाले घर के बाहर बैठे और कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. वहीं, कमरे और रसोई में कोबार की तलाश की, तो वह नहीं मिला. 


फन फैलाकर मारने लगा फुसकारी 
वहीं, कमरे में रखे डबल बेड के बिस्तर के उठाया तो उसके नीचे ब्लैक किंग कोबरा दिखा. बिस्तर को जैसे ही हटाया, कोबार फन फैलाकर बेड पर बैठ गया और  फुसकारी मारने लगा. इसके बाद स्नेक कैचर ने सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. 


यह भी पढ़ेंः Video: जहरीले किंग कोबरा को शख्स ने अपने हाथों से पिलाया पानी, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर


स्टूल के नीचे दिखा काला सांप 
रामप्रसाद मेहरा ने कहा कि वह घर में पत्नी व बेटे के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी कमरे की सफाई कर रही था. इस दौरान स्टूल के नीचे काला सांप दिखाई दिया. उसे देख डर के मारे वह कमरे की कुंडी लगाकर बाहर चले गए. इसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया, जिसके सांप को पकड़ लिया.