Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में कोटा विकास प्राधिकरण और वन विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर मंगलवार यानी आज कार्रवाई की गई. विभाग की टीमों ने दो जगहों पर करोड़ों रुपये की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: दिल्ली में गरमाया सियासी पारा, चुनावी प्रचार में उतरे CM भजनलाल


एक जगह पूर्व पार्षद ने जमीन पर कब्जा कर मकान और फार्म हाउस बना लिए थे. वहीं दूसरी जगह हिस्ट्रीशीटर ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा था. कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कुमार कोठारी केअनुसार सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार शिकायतें विभाग को मिल रही थी. 



ऐसे में मंगलवार को सुबह 28 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. उद्योग नगर थाना के खेकड़ा इलाके में पूर्व पार्षद संतोष अग्रवाल ने बडे़ स्तर पर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से मकान और फार्म हाउस बना रखा था.



अतिक्रमण हटाने के लिए कोटा विकास प्राधिकरण के तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा और हिम्मत सिंह मौके पर मौजूद रहे. वहीं ASP संजय शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 200 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया. जिसमें 2 DSP और करीब 8 थानों के CI मौजूद रहे.



दूसरी तरफ आर के पुरम थाना इलाके में ग्राम दौलतगंज और कबीर आश्रम के पास हिस्ट्रीशीटर शिवा बटला उर्फ शिवराज ने वन क्षेत्र की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था. इस जमीन पर अवैध रूप से मकान भी बना लिए थे. 



कोटा पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के अलावा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, RAC द्वितीय बटालियन और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही. शिवा बटला के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं. 


इसमें हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और अपहरण के मामले शामिल हैं. वहीं बदमाश अमित उर्फ भाया के खिलाफ NDPS सहित अन्य अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. दोनों आरोपियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है.