kota news: शाहरुख खान और शीला हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बीच विवाद, डॉ. बने कंपाउडर ने लिखा दवाई का पर्चा
kota news today: कोटा जिले के रामगंजमंडी शहर में बुधवार को एक घटना सामने आई है. मामला सोमवार से शुरू हुआ,पीड़ित शाहरुख खान ने बताया कि सोमवार को पत्नी को लेकर मारुति नगर में शीला हॉस्पिटल में सोनोग्राफी करवाने गया था.
kota news: कोटा जिले के रामगंजमंडी शहर में बुधवार को एक घटना सामने आई है. मामला शहर के मारुति नगर में स्थिति शीला हॉस्पिटल का है. जहा एक दवाइयां की सही परख नही होने को लेकर हंगामा हो गया, हंगामा धीरे धीरे हाथापाई तक पहुंच गया. विवाद में वीडियो बनाने को लेकर पीड़ित व्यक्ति के साथ हॉस्पिटल की महिला नर्स से मोबाइल छीना और हाथापाई की. इसके साथ ही पीड़ित से अभद्र भाषा भी बोली गई.
वही पीड़ित वीडियो बनाते हुए हाथपाई के दौरान भागा तो हॉस्पिटल की महिला नर्स भी करीब 50 मीटर तक पीड़ित पर हमला करने के लिए पीछे भागी. इसके बाद से ही मामले की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार को लेकर पीड़ित ने रामगंज मंडी थाने में रिपोर्ट सौंपी है. मामले में सीआई मनोज कुमार जांच कर रहे है.
डॉ. की जगह कंपाउंडर ने लिख दी दवाईयां
मामला सोमवार से शुरू हुआ,पीड़ित शाहरुख खान ने बताया कि सोमवार को पत्नी को लेकर मारुति नगर में शीला हॉस्पिटल में सोनोग्राफी करवाने गया था. हॉस्पिटल के बाहर सोनोग्राफी की 600 रुपए रेट लिखी थी. अंदर डॉ. अनीता को दिखाया तो हॉस्पिटल का मालिक कंपाउंडर बन कर बैठा. तो उन्होंने 800 रुपए मांगे जबकि बाहर 600 लिखे,ऐसे में इस बात को लेकर भी उन्होंने मनमानी की. शहर में दूसरी जगह सोनाग्राफी की व्यवस्था नहीं, मजबूरन 720 रुपए लेकर सोनोग्राफी करवाई. जिसके बाद डॉ. से दवाइयां लिखने की बोली. तो हॉस्पिटल का मालिक जो कंपाउंडर है, और अपने नाम के आगे डॉ. लगाते है.
उन्होंने पर्चा दिया. और दवाइयां लिख दी. ऐसे में रुपए नहीं होने से मैने मंगलवार को दवाइयां लेने की बात कह कर पर्चा लेकर चला गया. सोमवार शाम को शहर के करीब 10 से 15 मेडिकल स्टोर पर मैने पर्चा दिखाकर दवाई लेने चाही. लेकिन कंपाउंडर ने लिखी दवाइयां किसी के समझ नही आई. ऐसे में मंगलवार को हॉस्पिटल गए. तो उन्होंने कहा की दवाइयां हॉस्पिटल से ही लेनी पड़ेगी. इसका विरोध किया और विवाद हो गया. कंपाउंडर शिवरलाल प्रजाति में अभद्र व्यवहार किया. वीडियो बनाते हुए हॉस्पिटल की नर्स अनीता मरमठ ने मेरे हाथो से मोबाइल छिनना चाहा. और मारपीट की. ऐसे में मैने भाग कर अपनी जान बचाई, तो भी महिला मेरे पीछे भागी और नालिया देने लगी.
कंपाउंडर ने कहा - मेरा कुछ नही बिगड़ेगा
वीडियो वायरल होने पर हॉस्पिटल को ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में महिला नर्स द्वारा अभद्रता और मारपीट के साथ कंपाउंडर शिवलाल प्रजापति पीड़ित ने कहा रहा है कि तुम हॉस्पिटल आए ईलाज करवाने हम तुम्हारे घर नहीं गए,मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता. पीड़ित और उसका साथी पर्चे में लिखित दवाइयों के बारे में पूछ रहे है. पीड़ित ने जब पर्चा दिखा कर पूछा तो कंपाउंडर ने वीडियो बंद करने की कही. जिसके बाद जवाब नही देने पर विवाद बढ़ गया और पीड़ित और उसके साथी पर महिला नर्स ने हमला कर दिया.
यह भी पढ़े- शिवदासपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,डकैती गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने पर हॉस्पिटल को ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में महिला नर्स द्वारा अभद्रता और मारपीट के साथ कंपाउंडर शिवलाल प्रजापति पीड़ित ने कहा रहा है कि तुम हॉस्पिटल आए ईलाज करवाने हम तुम्हारे घर नहीं गए,मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता. पीड़ित और उसका साथी पर्चे में लिखित दवाइयों के बारे में पूछ रहे है. पीड़ित ने जब पर्चा दिखा कर पूछा तो कंपाउंडर ने वीडियो बंद करने की कही. जिसके बाद जवाब नही देने पर विवाद बढ़ गया और पीड़ित और उसके साथी पर महिला नर्स ने हमला कर दिया.