Kota News: कोटा के इटावा क्षेत्र में सोमवार को सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिले. नगर में सुबह से घना कोहरा छाया रहा. वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को लाइट जला कर धीमी गति से लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा क्षेत्र में देखा गया. इस दौरान दृश्यता मात्र 10 मीटर तक ही रही. सर्दी से बचाव के लिए लोग दिन में अलाव तापते नजर आए. क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सर्द हवाओं के चलने के साथ ही गलन तेज हो गई है और कोहरे के आगोश में शहर रहा. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छाया कोहरा, इन जिलों में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी


सर्दी के चलते लोग घरों में दुबके रहे, सर्दी के तीखे तेवरों ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. बाजारों में भी इन दिनों चहल पहल कम हो गई है. व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाते नजर आए. किसानों ने बताया कि ये मौसम फसलों के लिए लाभदायक है. 


 सर्दी के तीखे तेवर व कोहरे ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. शीतलहर के चलने व कोहरे ने तेज सर्दी का एहसास कर दिया. सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाकर के सर्दी से बचने के जतन किए जा रहे हैं. नगर के बाजार और नगर के मोहल्ले में भी लोग अलाव जलाते हुए नजर आए. 


यह भी पढ़ेंः न्यू ईयर पर मनमोहक रूप में सजेंगे खाटू श्याम बाबा, दिल्ली-कोलकाता से आएंगे फूल


मॉर्निंग वॉक हुई प्रभावित
मौसम के इस परिवर्तन के चलते मॉर्निंग वॉक भी प्रभावित हुई नियमित रूप से घूमने वालों ने भी बिस्तरों में दुबके रहना ठीक समझा. इसके चलते मॉर्निंग वॉक के प्रमुख स्थल सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान स्टेडियम, नहर की तरफ, बाईपास सहित मार्ग सुने नजर आए.