Khatu Shyam Ji: न्यू ईयर पर मनमोहक रूप में सजेंगे खाटू श्याम बाबा, दिल्ली-कोलकाता से आएंगे फूल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2580339

Khatu Shyam Ji: न्यू ईयर पर मनमोहक रूप में सजेंगे खाटू श्याम बाबा, दिल्ली-कोलकाता से आएंगे फूल

Khatu Shyam Ji: सीकर जिले में बाबा श्याम के मंदिर में 31 दिसंबर की शाम लाखों की संख्या में भक्त खाटू नगरी पहुंच सकते हैं, इस बार भीड़ रिकॉर्ड तोड़ सकती है.  इसी के चलते जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है. 

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जहां रोजाना हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. वहीं, खास मौकों पर बाबा के दरबार में हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. 

वहीं,  31 दिसंबर की शाम एक खास मौका है, जब बाबा के साथ भक्त नए साल का स्वागत करेंगे. इसी के चलते लाखों की संख्या में भक्त खाटू नगरी पहुंच सकते हैं, इस बार भीड़ रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसी के देखते हुए  जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की 'मेवाड़ी बाई' ने डॉक्टर संग रचाई शादी, फोटोज हुई वायरल

नए साल के लिए जिला प्रशासन द्वारा 1 हजार से ज्यादा पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. इसमें  पुलिस थाने का जाब्ता, पुलिस लाइन का अतिरिक्त जाब्ता, आरएसी की बटालियन व होम गार्ड शामिल होंगे. इसके साथ ही मंदिर कमेटी भी सुरक्षा गार्ड लगाएगी. 
  
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस बार बाबा का श्रृंगार के लिए दिल्ली और कोलकाता से रंग-बिरंगे फूल मंगवाएं जा रहे हैं.  इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही नए साल पर रंग बिरंगी लाइटों से बाबा की नगरी सजाई जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः कौन है राजस्थान की 'मेवाड़ी बाई'?, जिसने 27 बार मंच पर जीता अवॉर्ड

नए साल की पूर्व संध्या और न्यू ईयर पर बाबा का मंदिर 24 घंटे के लिए खुला रहेगा. केवल  बाबा के भोग के वक्त कुछ देर मंदिर के पट बंद रहेंगे. इसके बाद लगातार बाबा के भक्त दर्शन कर सकेंगे. 
 
मिली जानकारी के अनुसार,  31 दिसंबर और 1 जनवरी को भक्तों की भारी भीड़ के चलते दर्शन मार्ग में बढ़िया व्यवस्था की गई है.  श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को नई 10 लाइनों के साथ सीधा बाजार या गुवाड़ चौक के लिए रास्ता निकल जाएगा. नए साल की पूर्व संध्या व नव वर्ष पर आतिशबाजी पर पूरी तरह रोक रहेगी ताकि भक्तों को किसी अनावश्यक परेशानी ना हो. 
 

Trending news