Kota News: नयापुरा बस स्टैंड परिसर में ऑटो चालकों ने मनमर्जी से बड़ी संख्या में अपने ऑटो खड़े करके बस स्टैंड परिसर को ऑटो स्टैंड बना लिया है. बड़ी संख्या में बस स्टैंड परिसर में ऑटो खड़े होने से बस चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार ऑटो चालक बसों के सामने से ऑटो नहीं हटाते और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. इसकी शिकायत बस चालकों ने कई बार बस स्टैंड प्रभारी से भी कर दी, लेकिन ऑटो चालक आज भी बस स्टैंड परिसर में जमे हुए हैं. नयापुरा बस स्टैंड प्रभारी नासिर अली का कहना है कि प्रशासन ने बस स्टैंड के यहां पर पांच ऑटो खड़े करने की परमिशन दी थी, लेकिन बड़ी संख्या में ऑटो चालक जबरदस्ती ऑटो को यहा खड़े कर देते हैं.


इसकी शिकायत उनके द्वारा नयापुरा थाने में कर दी गई है. जिला कलेक्टर साहब को बता दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता और यह बस चालकों से आए दिन झगडे़ पर उतारू हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन में जिला प्रशासन को चाहिए कि वह यहां से ऑटो चालकों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करें, क्योंकि बस स्टैंड पपरिसर छोटा पड़ता है.


 


ये भी पढ़ेंः नसीराबाद कैंटोनमेंट के जन संवाद में समस्याएं बताने के लिए नगर वासियों में दिखी...


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!