Kota news: कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर के बाजार नंबर 2 में कंप्यूटर की दुकान 1 लाख रुपए की दिनदहाड़े चोरी की वारदात फर्जी निकली हैं. पुलिस ने 5 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुये कंप्यूटर दुकान मालिक राधाकृष्ण पाल और इंचार्ज असलम ने ही ऑफिस से 1 लाख रुपए चोरी होने की झूठी कहानी रची. आरोपियों ने पूछताछ में सच सामने आया की ऑफिस मालिक और इंचार्ज ऑफिस बीमा क्लेम का फायदा लेना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने से ऑफिस का दरवाजा तोड़ाऔर चोरी की वारदात होना बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं आरोपी पुलिस को चोरी की वारदात में 3 घंटे तक गुमराह करते रहे. वही रामगंजमंडी पुलिस दोनो के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बाजार नंबर 2 में जीनियस कंप्यूटर दुकान में बुधवार को दोपहर 2 बजे ऑफिस का गेट तोड़ कर 1 लाख रुपए नगदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया. ऐसे सूचना पर डीवाईएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. जहा ऑफिस इंचार्ज असलम और मालिक राधा कृष्ण पाल ने चोरी की घटना होना बताया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य कहानी में 3 घंटे तक मालिक और इंचार्ज ने पुलिस को उलझाकर रखा. 


यह भी पढ़ें- सचिन पायलट की नई पार्टी का काम जोरों-शोरों से जारी! IPAC तैयार कर रही खाका


वही थाने पहुंच कर रुपए भी दर्ज करवाई. प्रथम दृष्टया में पुलिस को ऑफिस के गेट टूटने और बिना समान बिखेरे टेबल के नीचे से 1 लाख रुपए चोरी होने पर मालिक और इंचार्ज पर झूठी चोरी का संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आस - पास के लोगो से पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीआई मनोज कुमार ने बताया की दुकान इंचार्ज असलम और मालिक राधाकृष्ण पाल को थाना लेकर आए और उनसे रिपोर्ट लेने के दौरान पूछताछ भी की गई. जिन्होंने 1 लाख रुपए होना या नहीं होना जैसा लगा. 


ऐसे में उनसे रुपए कितने कितने के होने की जानकारी ली. जिसमे भी दोनो ने अलग - अलग बताए. वही मालिक और इंचार्ज ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई. जिन्होंने चोरी की झूठी कहानी रचने और रुपए चोरी नहीं होना कबुल किया. दोनो के ऊपर गुमराह करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है.


REPORTER- K.K SHARMA