Kota News: युवा संसद में विपक्ष ने किया हंगामा, उठाए कई अहम सवाल, दिलावर ने दिए जवाब
Rajasthan Politics: राजस्थान के कोटा जिले के खैराबाद जवाहर नवोदय स्कूल में पीएम श्री स्कूल के तहत आयोजित युवा एवं बाल संसद में युवा सांसदों ने राष्ट्र सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रश्न किए. जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री मदन दिलावर ने दिया.
Rajasthan News: कोटा जिले के खैराबाद जवाहर नवोदय स्कूल में पीएम श्री स्कूल के तहत युवा एवं बाल संसद का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली संसद की तर्ज पर पक्ष सरकार और विपक्ष सांसद आमने सामने बैठे. कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे. युवा संसद में नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई. सांसदों ने संस्कृत, मराठी, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी ने निर्वाचन की शपथ ली, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर के आदेश पर प्रश्न काल कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें विपक्षी सांसदों ने राष्ट्र सुरक्षा, अर्थव्यवस्था,शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रश्न किए, जिसके संतोषजनक जवाब संबंधित केंद्रीय मंत्री ने दिए. वहीं, 3 घंटे चली संसद में विपक्ष के युवा सांसदों ने जमकर हंगामा किया.
सुबह 11 बजे शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर नवोदय विद्यालय पहुंचे, जहां उन्हें स्काउट परेड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. युवा संसद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे. वहीं, कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता, उपप्रमुख कृष्णगोपाल, तहसीलदार नेहा वर्मा और डीवाईएसपी घनश्याम मीणा विशिष्ट अतिथि रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कलावती मेघवाल और उपप्रधान सुनील गौतम ने की.
कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल आर के मीणा द्वारा शिक्षा मंत्री को सरोफा बंधवाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, जिसके बाद मंत्री दिलावर ने कार्यक्रम में मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर युवा संसद का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मंत्री दिलावर ने संसद की गरिमा को देखते हुए दर्शकों और स्कूल स्टाफ के मोबाइल साइलेंट करवाए और किसी को भी संसद के बीच में घूमने से मना करते हुए मार्शल को बाहर निकालने के निर्देश दिए, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष के आगमन पर युवा संसद शुरू हुई.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में ''बंटोगे तो कटोगे'' पर गरमाई सियासत! राठौड़ बोले- कांग्रेस को ऐतराज...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!