Kota News: गोली लगने से व्यक्ति की मौत, चारपाई पर पड़ा मिला युवक का शव
Kota News: बहरोड़ के इंदिरा कॉलोनी के पास अशोक विहार में एक व्यक्ति ने शाम करीब 5 बजे गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक अमर सिंह (40) पुत्र छोटेलाल धानक लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र गांव मौजपुर का रहने वाला था.
Kota News: बहरोड़ के इंदिरा कॉलोनी के पास अशोक विहार में एक व्यक्ति ने शाम करीब 5 बजे गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक अमर सिंह (40) पुत्र छोटेलाल धानक लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र गांव मौजपुर का रहने वाला था. युवक ड्राइवरी का काम करता था, जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस को दी गई.
मृतक की हत्या की गई है या फिर आत्महत्या की है. इसके कारणों की पुलिस जांच कर रही है. यहां मौके पर पुलिस ने शव को कमरे में सील कर दिया है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. चारपाई पर पड़ा था कट्टा. सूचना के बाद थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां मौके पर देखा तो मृतक अमर सिंह चारपाई पर सीधा पड़ा हुआ था. चारपाई पर ही कट्टा पड़ा मिला। बहरोड़ डीएसपी कृतिका यादव भी मौके पर पहुंची, यहां उन्हें मौका मुआयना किया.
मृतक की पत्नी हेमा ने बताया कि वो शाम 5 बजे नीमराना की एक कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी. उसने पति अमर सिंह के लिए खाना बनाया. उसकी पसंद की बेसन गट्टे की सब्जी बनाई. इस दौरान अमर सिंह ने हेमा को कहा कि वो आज रात को ड्यूटी पर नहीं जाए.
लेकिन वो ड्यूटी के लिए निकलकर गेट पर ही पहुंची तो तेज गोली की आवाज आई. हेमा वापस आई तो पति अमर सिंह खून से लथपथ खाट पर पड़ा हुआ था. मृतक के दो बेटे हैं, दोनों गांव में पढ़ते हैं. हेमा ने बताया कि उसकी शादी 2007 में हुई थी. बड़ा बेटा संजय 17 साल का है, जो कक्षा 11वीं में पढ़ता है. जबकि छोटा बेटा सागर 12 साल का है, जो कक्षा 6th में पढ़ता है. दोनों बच्चे गांव मौजपुर में पढ़ते हैं। घर पर केवल दोनों पति-पत्नी ही रहते थे.