Kota News : कोटा में चिकित्सा विभाग की टीम का औचक निरीक्षण, प्राइवेट क्लीनिकों को दिए नोटिस
Ramganjmandi News : कोटा जिले के सुकेत में बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने निजी क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र मीना, सुकेत अस्पताल प्रभारी अर्पित गुप्ता सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे.
Ramganjmandi News : कोटा जिले के सुकेत में बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने निजी क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र मीना, सुकेत अस्पताल प्रभारी अर्पित गुप्ता सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे. विभाग की टीम दोपहर में सुकेत स्थित निजी क्लीनिकों पर पहुचीं जहां उन्होंने दवाइयों सहित उपकरणों की जांच की और तीन निजी क्लीनिकों के संचालको पर पाबंद की कार्रवाई की.
पाबंद की कार्रवाई के दौरान टीम ने सैनी क्लिनिक, कादरी क्लिनिक और राहत क्लिनिक संचालको को नोटिस देकर क्लिनिक को बंद करने और भविष्य में नही खोलने की बात कही. इस दौरान उन्होंने उलंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र मीना ने बताया कि सरकार आपके द्वार शिविर में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को राहत क्लिनिक संचालक सलीम उर्फ मामू के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी. उसके बाद मंत्री के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए तीन निजी क्लिनिक पर पाबंद की कार्रवाई की गई है. और तीनों क्लिनिक संचालको को क्लिनिक बन्द करने के आदेश दिए है.
आगे यह किसी भी प्रकार से दुकाने खोलते है तो ऊपरी अधिकारियों के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए एसडीएम को पत्र भी लिखा है. जिसकी सहमति आने के बाद विभाग द्वारा नियुक्त टीम ऐसे निजी क्लीनिकों पर कार्रवाई करेगी.
Reporter- Rajendra sharma