Kota News: रामगंजमंडी देवली उनियारा विधानसभा में उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में हुई घटना की निष्पक्ष जांच और नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर रामगंज मंडी में भी मीणा समाज ने मंगलवार आक्रोश रैली निकाली. समाजबंधु नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीणा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम नीता वसीटा को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही मीणा समाज ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही नरेश मीणा को रिहा नहीं करने और मुकदमे वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.


समाज के प्रतिनिधियों ने बताया 13 नवंबर की रात देवली उनियारा का समरावता गांव में हुए उपद्रव में पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के साथ दुर्व्यवहार, पुलिसिया बर्बरता और अनैतिक कार्यों के लिए विरोध प्रकट करते हैं. हमारी मांग है कि न्याय और सद्भावना की स्थापना के लिए अगर नरेश मीणा को रिहा,मामले में निष्पक्ष जांच आदि मांगों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हम अपने आंदोलन को आगे बढाने के लिए बाध्य होंगे.


इस दौरान ज्ञापन सौंप कर नरेश मीणा को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई. साथ ही कहा कि विभिन्न थानों में बंद युवा साथियों की लिस्ट जारी की जाए और उन्हें तुरंत प्रभाव से छोड़ा जाए ताकि गांव में शांति बनी रहे और लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लौट सकें.


इस दौरान ज्ञापन में कहा कि समरावता गांव में तैनात पुलिसकर्मियों ने निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज किया, टियर गैस के गोले दागे और गांव में मौजूद गाड़ियों में आग लगाई. इन सभी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए.


साथ ही घटना में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाए. समरावता गांव के लोग जिस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे थे उसे पूरा किया जाए. समरावता गांव को उनियारा उपखंड में जोड़ा जाए. इस दौरान समाज के रामदयाल मीणा,अरविंद चिता, ओम मीणा,नितिन मीणा,मुकेश मीणा,महेश मीणा,रामकिशन मीणा,पवन मीणा सहित समाजबंधु मौजूद रहे.