Weather Update: दिल्ली NCR में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन इलाकों में रहेगा कोहरा, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत के कई जगहों पर घना कहरा छाए रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं अगले 6 दिनों तक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्नीर में शीत लहर चलने की संभावना रहेगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2024, 07:06 AM IST
  • 7 डिग्री रहा दिल्ली का न्यूनतम तापमान
  • आज हर तरफ कोहरा छाए रहने वाला है
Weather Update: दिल्ली NCR में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन इलाकों में रहेगा कोहरा,  जानें आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का अटैक पड़ने लगा है. पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कंपकंपी हवाओं को महसूस किया जा रहा है. वहीं राजस्थान, पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है. चलिए जानते हैं आज का मौसम. 

दिल्ली में बढ़ा कोहरा 
राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. बीते शनिवार 21 दिसंबर 2024 को दिल्ली का औसत तापमान 7 डिग्री सेल्सियस देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक क्रिसमस के बाद राजधानी में हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद से ठंड और बढ़ सकती है. आज भी हर तरफ कोहरा छाए रहने वाला है.

उत्तर भारत का रहेगा कोहरा 
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के कई जगहों पर घना कहरा छाए रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं अगले 6 दिनों तक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्नीर में शीत लहर चलने की संभावना रहेगी. वहीं पंजाब-राजस्थान में अगले 2 दिनों तक सर्दी जारी रहेगी. इन राज्यों में भी शीतलहर चलने की संभावना है. 

इन राज्यों में होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के इलाके का असर साफ देखा जा रहा है. इसके चलते बादल छाए रहे हैं. वहीं दबाव के कारण पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हुई बारिश का असर 24 घंटे तक रहेगा.    

यह भी पढ़िएः Ambedkar Scholarship: 'अंबेडकर' पर लड़ते रह गए CONG-BJP, असली खेला तो केजरीवाल कर गए!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़