Kota news: राजस्थान के कोटा जिले रामगंजमंडी औधोगिक क्षेत्र के अमरपुरा चौराहे की मोड़ पर सड़क किनारे शराब के नशे में पड़े एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से बैखौफ ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को निकाल कर फैक्ट्री पर खड़ा कर दिया. हादसे के दौरान लोगो की भीड़ जमा होने पर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना पर सीआई मनोज कुमार सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा. हादसे में मृतक युवक के सिर पर ट्रक टायर छड़ने से सिर पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने आस- पास ने जानकारी जुटाते हुए ट्रक को जप्त किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं फरार ड्राइवर की तलाश जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से शव को रामगंज मंडी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी. जिसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. मृतक की पहचान अरुण(25) पुत्र रमेशचंद निवासी मिश्रोली भवानी मंडी के रूप में हुई है. जो कोटा स्टोन की फैक्ट्री पर मजदूरी का काम करता था. मृतक के पिता रमेशचंद ने बताया कि मेरे तीन बेटे है, जिसमे अरुण सबसे बड़ा था. एक बेटा पूनमचंद मंदबुद्धि है और छोटा पवन है. 


 यह भी पढ़े- 'कच्चा बादाम' फेम अंजिल अरोड़ा के नए वीडियो ने लगाई आग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


बड़े बेटे अरुण की 1 साल पहले ही असनावर मंजू बाई से शादी हुई थी. जो गांव से 6 महीने पहले अपनी पत्नी के साथ काम करने के लिए रामगंज मंडी आया था. अरुण कोटा स्टोन की फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. जो दोनो पति पत्नी फैक्ट्री में क्वाटर में रहते थे. रात 10 बजे अचानक से पुलिस का फोन आया कि अरुण का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमे उसकी मौत हो गई. ऐसे में देर रात को रामगंज मंडी पहुंचे. सीआई मनोज कुमार ने बताया कि रात करीब 9:30 पर सूचना मिली की एक युवक का शव सड़क पर पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे. 


 



शव सड़क के किनारे मोड़ पर मिला, शव का सिर फूटा हुआ है. जिसके बाद आस पास से जानकारी मिली कि युवक के साथ दुर्घटना हुई है. ऐसे में मौके से थोड़ी दूर फैक्ट्री में खड़े ट्रक को देखा. जिसमे शव का खून लगा मिला. ऐसे में ट्रक से मोड़ पर युवक को कुचल दिया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक गोल्डी सरदार की कोटा स्टोन फैक्टरी पर मजबूरी का काम करता था. 


वहीं मृतक ने शराब का अधिक सेवन भी किया हुआ था. ऐसे में ट्रक को जप्त किया गया. जहा ड्राइवर की तलाश की जा रही है. वही शव का रामगंज मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा. मृतक के पिता रमेशचंद ने ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसकी जांच कर कार्रवाई की जायेंगी.


 यह भी पढ़े- Rajasthan- नए जिलों के अस्तित्व में आते ही 24 IPS, 22 IAS और 15 IFS अधिकारियों के तबादले, जानें किसकों किस जिलें की मिली कमान