Rajasthan- नए जिलों के अस्तित्व में आते ही 24 IPS, 22 IAS और 15 IFS अधिकारियों के तबादले, जानें किसकों किस जिलें की मिली कमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1815496

Rajasthan- नए जिलों के अस्तित्व में आते ही 24 IPS, 22 IAS और 15 IFS अधिकारियों के तबादले, जानें किसकों किस जिलें की मिली कमान

Rajasthan News: नए जिलों के अस्तित्व में आते ही राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आईपीएस, 22 आईएएस और 15 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.

Rajasthan- नए जिलों के अस्तित्व में आते ही 24 IPS, 22 IAS और 15 IFS अधिकारियों के तबादले, जानें किसकों किस जिलें की मिली कमान

Rajasthan News: नए जिलों के अस्तित्व में आते ही राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आईपीएस, 22 आईएएस और 15 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.राज्य सरकार ने हाल ही में बनाए नए संभागों और जिलों में पुलिस-प्रशासन और वन विभाग के मुखिया लगा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan- भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड पर DGP उमेश मिश्रा  ने कहा- आरोप पत्र जल्द दायर कर पीड़िता को दिलाएंगे न्याय

नवगठित 17 में से 14 जिलों में नियुक्त ओएसडी को ही कलक्टर और एसपी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.यानी की अधिकांश सभागों में संभागीय आयुक्त-आईजी और जिलों में कलक्टर-पुलिस अधीक्षक पहले से कार्यरत विशेष अधिकारियों को लगाया गया है..

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
आईएएस नीरज के पवन बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त, डॉ. मोहन लाल यादव सीकर संभागीय आयुक्त और वंदना सिंघवी को पाली का संभागीय आयुक्त बनाया है.सीकर आईजी के पद पर सत्येन्द्र सिंह, पाली आईजी राघवेन्द्र सुहासा और बांसवाड़ा में एस परिमला को आईजी लगाया गया है.जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर ग्रामीण और जोधपुर कलक्टर हिंमाशु गुप्ता को जोधपुर ग्रामीण जिले का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.

 वहीं जयपुर और जोधपुर से विभाजित होकर बने जयपुर ग्रामीण में विश्राम मीणा और जोधपुर ग्रामीण में हरजीलाल अटल को विशेषाधिकारी भी लगाया गया है .सांचौर जिले में ओएसडी के बतौर काम कर रहे शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया को अब पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर लगाया गया हैं.वहीं देशमुख परिस अपिल को सीकर एसपी, करण शर्मा को भिवाडी एसपी और विकास शर्मा को श्रीगंगानगर एसपी लगाया गया हैं.जयपुर और जोधपुर ग्रामीण जिलों के पुलिस अधीक्षक पदों की जिम्मेदारी वर्तमान में जयपुर और जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का जिम्मा संभाल रहे पुलिस अधीक्षकों को सौंपी है.माना जा रहा है की आगामी विधानसभा चुनाव इन कलक्टर्स के रहते हुए करवाया जाएगा. वहीं रोचक बात यह भी हैं की दूदू ओर कोटपूतली-बहरोड जिले की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी.

24 IPS के तबादले, नए जिलो में OSD बने अब SP

1 भूपेंद्र साहू-महानिरीक्षक पुलिस जेल, जयपुर
2 एच जी राघवेंद्र सुहासा-IG पाली
3 एस परिमाला- आईजी  बांसवाड़ा
4 सतेंद्र सिंह-IG  सीकर
5 दीपक भार्गव- DIGपुलिस, ACB, जयपुर
6 देशमुख परिस अनिल-SP सीकर
7 विकास शर्मा-SP श्रीगंगानगर
8 राजेंद्र कुमार-SP अनूपगढ़
9 राजकुमार गुप्ता-SP केकड़ी
10 अरशद अली-SP सलूंबर
11 आलोक श्रीवास्तव-SP शहापुरा
12 पूजा अवाना-SP दूदू
13 देवेंद्र कुमार विश्नोई-SP गंगापुर सिटी,
14 विनीत कुमार बंसल- SP  फलोदी
15 सुरेंद्र सिंह-SP खैरथल
16 नरेंद्र सिंह- SP  ब्यावर
17  अनिल कुमार- SP नीमकाथाना
18 हरिशंकर-SP  बालोतरा
19  रंजीता शर्मा- SP कोटपूतली- बहरोड
20 शैलेंद्र सिंह इंदोलिया पुलिस उपायुक्त,मुख्यालय, जयपुर
21 बृजेश ज्योति उपाध्याय-SP  डीग
22  प्रवीण नायक नुनावत-SP डीडवाना कुचामन

15 IFS के तबादले, 2 IFS को अतिरिक्त चार्ज

1-चंदा राम मीणा-CCFबांसवाड़ा, 2-रामकरण खेरवा -CCF,सीकर
3-हनुमान राम-CCF,बीकानेर, 4-सुनील- वन संरक्षक, पाली ,

5-सुपांग शशी-उपवन संरक्षक आयोजना कार्यालय (हॉफ) जयपुर ,
6-संग्राम सिंह कटियार- उपवन संरक्षक वन्य जीव, जयपुर ,

7-गणेश कुमार वर्मा- उपवन संरक्षक,भरतपुर,
8-अजय चित्तौड़ा- उपवन संरक्षक उदयपुर (उत्तर),

9-राजेंद्र कुमार हुड्डा- उपवन संरक्षक ,नीमकाथाना,
10-मुकेश सैनी-उपवन संरक्षक,सलूम्बर,

11-अजीत उचोई- उपवन संरक्षक प्रादेशिक, जोधपुर
12-वेंकदोथ केतन कुमार-उपवन संरक्षक प्रादेशिक,जयपुर

13-सुरेश कुमार आबूसरिया- उपवन संरक्षक अनूपगढ़
14-पवार सागर पोपट-उपवन संरक्षक वन्यजीव जयपुर ग्रामीण

15-अभिमन्यु सहारण-उप वन संरक्षक, अजमेर
16-बेगा राम जाट-मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज

17-सुनील को मुख्य वन संरक्षक पाली का अतिरिक्त चार्ज

संभागों-जिलों में ओएसडी बने संभागीय आयुक्त और कलेक्टर

1-नीरज के पवन-बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त,

2-मोहन लाल यादव-संभागीय आयुक्त सीकर ,
3-वंदना सिंघवी- संभागीय आयुक्त पाली,

4-राजेंद्र विजय- कलेक्टर बालोतरा,5- खजान सिंह- जिला कलेक्टर केकड़ी,
6-कल्पना अग्रवाल-कलेक्टर अनूपगढ़,7-श्रुति भारद्वाज-कलेक्टर,नीमकाथाना ,

8-शुभम चौधरी-कलेक्टर बहरोड-कोटपूतली,9-पूजा पार्थ-कलेक्टर सांचौर ,
10-अंजली राजोरिया-कलेक्टर गंगापुर सिटी,11-सीताराम जाट-कलेक्टर डीडवाना-कुचामन ,

12-शरद मेहरा- जिला कलेक्टर डीग,13-ओम प्रकाश बैरवा-जिला कलेक्टर खैरथल,
14-जसमीत सिंह संधू-जिला कलेक्टर फलोदी, 15-प्रताप सिंह-कलेक्टर सलूंबर,,

16-डॉ मंजू- कलेक्टर,शाहपुरा, 17-रोहिताश सिंह तोमर-जिला कलेक्टर ब्यावर ,
18-अर्तिका शुक्ला-जिला कलेक्टर दूदू, 19-अल्पा चौधरी-सचिव, राजस्थान आवासन मंडल ,

20-जगजीत सिंह मोगा-निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लगाया
हेमपुष्पा को निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग का अतिरिक्त चार्ज

बहरहाल, जयपुर और जयपुर ग्रामीण, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिले को बाकायदा विधि-विधान से अलग-अलग किया गया है. बिडला सभागार में राज्य स्तरीय जिला स्थापना समारोह में धर्म गुरुओं की मौजूदगी में हवन कर 19 जिले नए बना दिए गए हैं. जयपुर और जोधपुर के नाम का जिला अब सिर्फ नगर निगम क्षेत्रफल में बसे हुए शहर तक ही रह गया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan- जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर महापौर पद से हुई निलंबित, पति ने ली थी दो लाख की रिश्वत

 

Trending news