Ramganj Mandi: ट्रक से गिरकर ड्राइवर की मौत, तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
Ramganj Mandi: राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी में ट्रक के ऊपर काम कर रहे ट्रक ड्राइवर की गिरने से मौत हो गई.
Ramganj Mandi: राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी में ट्रक के ऊपर काम कर रहे ट्रक ड्राइवर की गिरने से मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे सीएचसी रामगंजमंडी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने ड्राइवर की जांच कर मृत घोषित कर दिया. ऐसे में रामगंजमंडी निवासी मृतक शहजाद खान के 3 मासूम बच्चे है, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया.
सीआई मनोज कुमार ने बताया कि मृतक शहजाद खान (35) पुत्र सलीम खान निवासी सुकेत रोड़ रामगंजमंडी का निवासी है, जो ट्रक ड्राइवर का काम करता था. रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि ट्रक से गिरने से शहजाद की मौत हो गई, जिसके बाद हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई. वहीं बुधवार सुबह हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया.
यह भी पढ़ें - Kota: बेमौसम हुई बारिश से 2 लाख हेक्टेयर की फसल गली, 700 करोड़ रुपए का नुकसान, अब दिवाली भी मनेगी काली
ट्रक ड्राइवर मृतक शहजाद के 3 मासूम बच्चे है, जिसमें अलशिफा (12), आरिश(10) और शाहनवाज (7) जिसके सिर से पिता का साया उठ गया. घर में पिता की मौत की खबर के बाद मातम पसरा गया. छोटे- छोटे बच्चे भी बिलख रहे है. पिता के होने पर भी आर्थिक तंगी से परिवार झुंझ रहा था, अब घर में कमाई करने वाला चला जाने से आर्थिक के हालातों में गुजर बसर की चिंता परिवार को सताने लगी है.
खबरें और भी हैं...
निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल
बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी
PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज