Kota: प्यार के पर्व ईद की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सहित तमाम पुलिस की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं. सोशल मीडिया सहित बाजारों और भीड़ भरे इलाकों निगरानी बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में कोटा ग्रामीण पुलिस भी पूरी तरह चौकन्नी हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर ने बताया कि पूरी पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे. साथ ही आसमान पर ड्रोन तैनात रहेगे, जिनके जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जायेगी, ड्रोन के जरिये मकानों और छतों की तस्वीरें साफ दिखाई देंगी ताकि किसी तरह की चूक होने की संभावना नहीं होगी. ड्रोन से हवाई सर्वे शुरू भी कर दिए हैं.


यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने


वहीं, एसपी सागर ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर है, किसी ने भी यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.


ग्रामीण एसपी कवींद्र सागर ने की अपील
ग्रामीण एसपी कवींद्र सागर ने मीडिया के मार्फ़त अपील की है कि लोग शांति और भाईचारे से ईद का त्योहार मनाएं. किसी तरह के विवाद और अफवाहों में ना पड़ें और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश ना भेजे और ना फॉरवर्ड करें.


Reporter- KK Sharma


यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.