क्या एलन मस्क हाउस स्पीकर बनेंगे? माइक जॉनसन के साथ तनाव के बीच टेस्ला के CEO को मिला समर्थन
Advertisement
trendingNow12569721

क्या एलन मस्क हाउस स्पीकर बनेंगे? माइक जॉनसन के साथ तनाव के बीच टेस्ला के CEO को मिला समर्थन

Elon Musk: टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उन्हें हाउस स्पीकर बनाया जा सकता है. माइक जॉनसन के साथ तनाव के बीच मस्क को समर्थन मिलना शुरू हो गया है. 

क्या एलन मस्क हाउस स्पीकर बनेंगे? माइक जॉनसन के साथ तनाव के बीच टेस्ला के CEO को मिला समर्थन

Elon Musk: अमेरिकी कांग्रेस में स्पीकर माइक जॉनसन के सरकारी खर्चों के बिल के खिलाफ रिपब्लिकन विद्रोह के बीच, DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) स्पीकर के लिए मांगें पिछले दो-तीन दिनों में जोर पकड़ रही हैं. एलन मस्क और विवेक रामास्वामी के नाम नए स्पीकर के रूप में सामने आए हैं क्योंकि माइक जॉनसन के खर्चों के बिल को MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) ग्रुप से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कुछ GOP (ग्रैंड ओल्ड पार्टी) सांसद राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के 'पहले दोस्त' एलन मस्क को हाउस स्पीकर बनाने की मांग कर रहे हैं.

एलन मस्क को इस पद के लिए अलग-अलग जगहों से समर्थन मिल रहा है. इस विचार को सबसे पहले रिपब्लिकन केंटकी के सीनेटर रैंड पॉल ने उठाया था. मार्जोरी टेलर ग्रीन और माइक ली ने भी इस विचार का समर्थन किया है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या एलन मस्क हाउस स्पीकर बन सकते हैं, जबकि वे अमेरिका में जन्मे नागरिक नहीं हैं और अमेरिकी संविधान इस बारे में क्या कहता है?

एलन मस्क हाउस स्पीकर?

गुरुवार को केंटकी के रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने प्रस्ताव रखा कि मस्क को हाउस स्पीकर के रूप में चुना जाना वॉशिंगटन में 'दलदल को हिला' सकता है. यह सुझाव मस्क के खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दिया गया था.

क्या कहता है अमेरिकी संविधान?  

संविधान के मुताबिक हाउस स्पीकर बनने के लिए अमेरिकी नागरिक होने की आवश्यकता है, लेकिन इस पद के लिए 'नेचुरल-बॉर्न सिटीजन' होना अनिवार्य नहीं है. स्पीकर के लिए सिर्फ यह जरूरी है कि वह अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स का सदस्य हो. दिलचस्प बात यह है कि स्पीकर बनने के लिए किसी व्यक्ति का हाउस का निर्वाचित सदस्य होना भी अनिवार्य नहीं है. ऐसे में तकनीकी रूप से एलन मस्क स्पीकर बनने के योग्य हो सकते हैं, लेकिन यह राजनीतिक रूप से और व्यवहारिक रूप से कितना संभव है, यह अलग चर्चा का विषय है.

Trending news