Rajasthan live News: भीलवाड़ा कोटड़ी भट्ठी कांड में पीड़िता को मिला न्याय, दोषी भाईयों को सुनाई गई फांसी की सजा
Rajasthan live News, 20 may 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए अहम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर सिख विरोधी दंगे करवाने का आरोप लगाया है. सीकर एनएच 52 रिको मोड़ पर गंभीर सड़क हादसा हुआ है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News in hindi, 20 may 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले जहां सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर सिख विरोधी दंगे करवाने का आरोप लगाए हैं, वहीं, दूसरी तरफ मरुधरा में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. बीकानेर में भाई ने अपने ही भाई के परिवार पर तेजाब डाल दिया है. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ करेंगे प्रेसवार्ता
पार्टी प्रदेश कार्यालय में राजेंद्र राठौड़ मीडिया से रूबरू होंगे. कुछ देर में मीडियाकर्मियों के सामने अपनी बात रखेंगे. लोकसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर राठौड़ चर्चा करेंगे.
Dausa: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक साथ तीन ट्रक भिड़े हादसे में दो की मौत और दो घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए. हादसे के शिकार वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटाया. लालसोट क्षेत्र के संवास गांव के समीप की ये घटना है.
- भीलवाड़ा न्यूज: कोटड़ी भट्टी कांड में कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला. गैंगरेप और हत्या के दोनो दोषी भाईयों को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- भट्टी कांड जघन्य कृत्य कोर्ट ने फैसले के साथ पेश की नजीर. पीड़ित परिवार ने जीती अहम लड़ाई. भट्टी कांड के अन्य 7 आरोपियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में पेश की जाएगी याचिका. पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता महावीर किशनावत का बयान.
Tonk News: जिला कलेक्टर सौम्या झा शहर के निरीक्षण पर. धन्नातलाई इलाके का कर रही दौरा, इलाके में फैली गंदगी देख कलेक्टर ने जताई नाराज़गी, शहर में सीवरेज चेंबर्स की हालत भी बदतर नज़र आई, कलेक्टर ने RUIDP के अधिकारियों को 7 दिन में स्थिति सुधारने के दिए निर्देश, लोगों ने नालियों की सफाई नहीं होने और सीवरेज कार्यों में लापरवाही की शिकायतों की लगाई झड़ी.
Dausa News: एनएच 21 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा. एक एक कर भिड़े पांच वाहन, हालाकि हादसे में लोगो के आई हल्की फुल्की चोटें, आगे चल रही बस के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा, जिसके चलते पीछे चल रही एक-एक कर भिड़ी तीन कार, वही सबसे पीछे चल रहा कंटेनर भी भिड़ा कार से, गनीमत रही कंटेनर की नहीं थी अधिक रफ्तार, नहीं हो सकता था भयावह हादसा, हादसे के हाइवे पर करीब आधा घंटे रहा यातायात बाधित, कोतवाली थाना क्षेत्र में संत सुंदरदास स्मारक के समीप की घटना.
Rajsamand News: मंडावर सरपंच पर हमला मामले में आया नया मोड़. वार्ड पंच पति सहसा सिंह वार्ड नम्बर 4 ने लगाया आरोप, सरपंच के पति,ससुर पर पंचायत का काम करने जड़ा आरोप, मनरेगा में गांव के लोगों के नाम नहीं आ रहे थे, मेरी लिस्ट फाड़ी, उस दौरान सरपंच पति ने मेरे ऊपर कुर्सी उठाकर किया वार.
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान.
Dungarpur News: भीषण गर्मी में बिजली का संकट. शहर से लेकर गांवो तक बिजली की समस्या से लोग परेशान, रखरखाव के नाम पर 4 से 5 घंटे तक काटी जा रही बिजली, वही अघोषित बिजली कटौती से लोगो के बुरे हाल, गांवो में तो 7 से 8 घंटो तक नहीं आती बिजली, बिजली नहीं होने से गर्मी और पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग, भीषण गर्मी में बिजली का संकट कोढ़ में कर रहा खाज का काम.
Sikar News: एनएच 52 रिको मोड़ पर हुआ गंभीर सड़क हादसा. स्लीपर बस ने आगे चल रही स्विफ्ट कार के मारी टक्कर, टक्कर के बाद सामने से आ रहे ट्रेक्टर से भिड़ी कार, कार सवार पति-पत्नी की मौत, सात गंभीर घायल, सभी घायलों को रींंगस के निजी अस्पताल से किया जयपुर रैफर, कार में बच्चों सहित सवार थे कुल नौ जने, टक्कर मारने के बाद बस चालक बस को लेकर मौके से हुआ फरार.
Jaipur News: SMS मेडिकल कॉलेज के RD हॉस्टल का निरीक्षण.
Jaipur News: SI भर्ती पेपरलीक मामले में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई.