Rajasthan Live News: मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दूल्हे अनंत और दुल्हन राधिका मर्चेंट को दिया आशीर्वाद

अनुज सिंह Jul 13, 2024, 16:07 PM IST

Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज, सीतापुरा स्थित JECC परिसर में होगी बृहद कार्य समिति, केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित,राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live. यह भी पढ़ें: ये है खाटू श्याम के इत्र चढ़ाने का कारण ये है राजस्थान के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल

Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज, सीतापुरा स्थित JECC परिसर में होगी बृहद कार्य समिति, केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम भी रहेंगे मौजूद, दो सत्रों में दिनभर चलने वाली वृहद कार्यसमिति में संगठनात्मक मजबूती पर होगा विचार, प्रदेश के चारों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी का किया जाएगा सम्मान.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live.


यह भी पढ़ें:


ये है खाटू श्याम के इत्र चढ़ाने का कारण 


ये है राजस्थान के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल

नवीनतम अद्यतन

  • Jaipur: मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की प्रेसवार्ता

     

  • Jaipur: महिपाल मकराना ट्रॉमा आईसीयू में हैं, पत्नी वर्षा कंवर ने कहाकि ये महिपाल जी के साथ साजिश हुई, वो तो हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. उनको बुलाकर मारपीट की. ये विडियो में सबने देखा.

  • Jaipur: ERCP का दिसंबर में पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. 45 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास दिसंबर में होगा. सरकार की पहली वर्षगांठ पर ERCP का शिलान्यास होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ERCP पर इस बात के संकेत दिए. 13 की बजाय 21 जिलों की प्यास इस प्रोजेक्ट के जरिए बुझेगी. एमपी-राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

  • पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में मुंबई पहुंची. जहां उन्होंने दूल्हे अनंत और दुल्हन राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद दिया.

  • Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन कहा -

    भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में ताकत है हमने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने जा रहा है

  • Rajasthan Live News: बीकानेर से बड़ी खबर 
    स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुभाषपुरा में डेयरी पर छापा, नक़ली घी,मिठाई,मावा पकड़ा, स्वास्थ्य विभाग के पहुँचने के साथ ही डेयरी मालिक हुआ मौक़े से फ़रार, पार्षद प्रतिनिधि श्याम सिंह हाड़ला की सूचना पर की गई कार्रवाई, एक किलो घी पर एक किलो घी मुक्त जैसी स्कीम के साथ बेचा जा रहा था नक़ली खाद्य पदार्थ, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा और सुरेंद्र कुमार के दल द्वारा कार्रवाई जारी

  • Rajasthan Live News: 
    बीकानेर प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल का बीकानेर दौरा, ज़िले के आला अधिकारियों के साथ ले रहे बैठक, ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक, ज़िला कलेक्टर,एडीएम सिटी, एएसपी,मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल,सीएमएचओ सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद, शहर के विकास कार्य सहित कई मामलो पर ले रहे फीडबैक.

  • Rajasthan Live News: 
    जयपुर सांसद दुष्यंत सिंह पहुंचे jecc, वृहद कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे दुष्यंत सिंह.
    मंत्री गौतम कुमार दक पहुंचे jecc, वृहद कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे.

  • Rajasthan Live News: 
    श्री राजपूत करणी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना एसएमएस के ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती, मकराना के कमर में आई है चोट, अभी डॉ अशोक गांधी और डॉ अनुराग धाकड़ की यूनिट में चल रहा है इलाज.

  • Rajasthan Live News:
    सीएम भजनलाल शर्मा से मिले शिवराज सिंह चौहान. सीएम आवास पहुंचे हैं शिवराज सिंह चौहान. आज है बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक. सीएम भजनलाल के साथ पहुंचेंगे शिवराज सिंह. सीएम भजनलाल ने किया शिवराज सिंह चौहान का स्वागत. सीएम आवास पर स्वागत में मौजूद रहे साथी मन्त्री. गजेन्द्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, हीरालाल नागर और अविनाश गहलोत ने भी किया शिवराज चौहान का स्वागत.

  • Rajasthan Live News:
    शेरनी दुर्गा दे सकती है खुशखबरी! नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी से सुखद खबर. शेरनी दुर्गा की प्रेगनेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव. पुष्टि के लिए पिछले दिनों शेरनी के सैंपल भेजे गए थे बरेली. रक्त सहित अन्य सैंपल जांच के लिए भेजे थे IVRI बरेली. जांच रिपोर्ट में प्रेगनेंसी की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव. इसके बाद पार्क प्रशासन ने बढ़ाई शेरनी की डाइट. शेरनी को विटामिन और सप्लीमेंट्स शुरू किए गए. फिलहाल इसे अभी सफारी में भी नहीं छोड़ा जा रहा. अगले महीने तक शेरनी दुर्गा के शावक जन्म लेने की संभावना. गुजरात के शकरबाग जू से पिछले साल लाई गई थी शेरनी दुर्गा. शेर शक्ति के साथ ही जयपुर लाई गई थी शेरनी दुर्गा.

  • Rajasthan Live News:
    भारी बारिश के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित. उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जतनगर मण्डल पर भारी बारिश से असर. 05097 टनकपुर-दौराई 12, 15 व 17 जुलाई को रद्द. 05098 दौराई-टनकपुर आज, 16 व 18 जुलाई को रद्द.

  • Rajasthan Live News: 
    सीएम भजनलाल शर्मा होंगे बीजेपी कार्यसमिति में शामिल. 11.15 बजे प्रदेश कार्य समिति में पहुंचेंगे मुख्यमन्त्री. केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मन्त्री शिवराज चौहान का होगा सम्बोधन. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रखेंगे अपनी बात. राजस्थान से चार केन्द्रीय मन्त्री भी होंगे शामिल. मुख्यमन्त्री भजनलाल का भी होगा विशेष सम्बोधन.

  • Rajasthan Live News:
    जयपुर भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जयपुर, जयपुर जंक्शन पर उतरने की जगह दुर्गापुरा स्टेशन पर ही उतरे शिवराज सिंह, भाजपा देश कार्य समिति की बैठक में होंगे शामिल, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित...

  • Rajasthan Live News:
    जयपुर एसीबी इस बार मनाएजी अपना स्थापना दिवस, 15 जुलाई को मनाया जाएगा एसीबी का स्थापना दिवस, 15 जुलाई को बिरला ऑडिटोरियम में होगा समारोह, एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरडा और एडीजी स्मिता श्रीवास्तव जुटी तैयारियों में, एसीबी में DG रहे रिटायर्ड अधिकारियों को भी किया जाएगा सम्मानित, 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा समारोह, समारोह को लेकर आज प्रेस वार्ता कर जानकारी देंगे, एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा

  • Rajasthan Live News:
    भाजपा प्रदेश कार्य समिति स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सीतापुरा स्थित JECC परिसर में शुरू होगी भाजपा प्रदेश वृहद कार्य समिति, कार्य समिति स्थल पर बीजेपी की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कुछ देर में प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन, प्रदेश कार्य समिति में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला हो गया शुरू.

     

  • Rajasthan Live News:
    राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आज रहेंगे प्रतापगढ़ दौरे पर, सीजे एमएम श्रीवास्तव करेंगे नवीन न्यायालय भवन का उद्घाटन, मिनी सचिवालय में बनकर तैयार है आलीशान न्यायालय भवन, जस्टिस विनीत माथुर और जस्टिस फरजंद अली भी रहेंगे मौजूद, न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बार एसोसिएशन की ओर से किया जाएगा स्वागत, चीफ जस्टिस फीता काटकर करेंगे भवन का उद्घाटन, कार्यक्रम के दौरान परिसर में किया जाएगा पौधरोपण

  • Rajasthan Live News:
    केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आएंगे जयपुर, शेखावत हरियाणा के नारनौल हवाई पट्टी पर स्काई डाइविंग करेंगे, सुबह 10:30 बजे वर्ल्ड स्काई डाइविंग डे पर कार्यक्रम किया जा रहा है ,आयोजित कार्यक्रम के बाद शेखावत नारनौल हवाई अड्डे से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे, इसके बाद भाजपा प्रदेश वृहद कार्य समिति में शिरकत करेंगे.

  • Rajasthan Live News:
    केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आएंगे जयपुर.सुबह 10:15 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट.इंडिगो फ्लाइट से मुंबई से आएंगे जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में होंगे शामिल.

  • Rajasthan Live News:
    सड़क हादसे में दो की मौत तीन घायल
    मृतकों के शव रखवाए मोर्चरी में
    वहीं घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती
    दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे हुआ हादसा
    अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो कार
    कार सवार सभी लोग पंजाब के निवासी
    महाराष्ट्र के नादेड़ जा रहे थे हादसे के शिकार लोग
    राहुवास थाना क्षेत्र के पिलर संख्या 206 की घटना

  • Rajasthan Live News:
    साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आज होगा आयोजन, पूरे जिले में 13 बैंचों का किया गया है गठन, छह बैंच जिला स्तर और 7 बैंच तालुका स्तर पर होगी, समझौते के माध्यम से निपटाए जाएंगे मामले, डालसा सचिव प्रियंका पिलानियां ने दी जानकारी ऑफलाइन, के साथ—साथ ऑनलाइन भी सुने जाएंगे मामले.

  • Rajasthan Live News:
    भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज सीतापुरा स्थित JECC परिसर में होगी बृहद, कार्य समिति केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम भी रहेंगे मौजूद, दो सत्रों में दिनभर चलने वाली वृहद कार्यसमिति में संगठनात्मक मजबूती पर होगा विचार, प्रदेश के चारों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी का किया जाएगा सम्मान, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल सहयोगी और सभी विधायक प्रदेश पदाधिकारी से लेकर जिला और मंडल स्तर तक महामंत्री शामिल होंगे पंचायत से लेकर सभी भाजपा जनप्रतिनिधि होंगे कार्य समिति में शामिल, बृहद कार्य समिति में 8000 के लगभग पदाधिकारी जन प्रतिनिधि होंगे मौजूद

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link