कोटा: लोकसभा स्पीकर की पहल बनी वरदान, बिरला बोले- दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर इटावा में निशुल्क दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहे बिरला की पहल पर इस तरह के विशेष शिविर कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं.
कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर इटावा में निशुल्क दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहे बिरला की पहल पर इस तरह के विशेष शिविर कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं. जो बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा की वंचितों के उत्थान के लिए संवेदनशील प्रयास करते रहेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इटावा क्षेत्र में दिव्यांग और वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के जीवन की बाधाओं को दूर करना और वरिष्ठजनों का सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है.
दिव्यांगों में आगे बढ़ने की हिम्मत
कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि हमारे दिव्यांग साथियों में आगे बढ़ने का अटूट हौंसला है. उनमें आगे बढ़ने की ललक है, कुछ कर गुजरने का जज्बा है. हमारा थोड़ा सा सहयोग उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर गतिमान करता है. हम सामूहिकता के साथ प्रयास करें कि उनका संबल बनकर उनके जीवन की सरल बनाएं. उन्हें हर वह अवसर सुनिश्चित करें जिनका कि वे हक रखते हैं.
समाजसेवियों से मदद करने की अपील
बिरला ने कहा कि दिव्यांग व वरिष्ठजनों को सक्षम तथा उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमें प्रतिबद्ध होना चाहिए. जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने दायित्वों की पूर्ति के मेरे प्रयास जारी हैं, लेकिन समाज भी इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आगे आए. सामूहिक प्रयासों से ही हम इनको मुख्यधारा में ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चूरू के रहने वाले थे पुतिन के पूर्वज, बीकानेर से हैं बाइडेन !,जानें क्या है राजस्थान कनेक्शन?
दिव्यांगों के लिए उपकरण उपयोगी साबित होंगे
उन्होंने कहा कि बहुत से दिव्यांगों और वरिष्ठजनों को उपकरण मिलें. यह उपकरण उनके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे. इससे उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में ऐसे पात्र दिव्यांग और वृद्ध हैं, जिनको इन उपकरणों की आवश्यकता है. हमें उन तक पहुंचना होगा, उनका पंजीकरण करवाना होगा ताकि उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके.
दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ेंगे
स्पीकर बिरला ने कहा कि हम प्रत्येक दिव्यांग को रोजगार से जोड़कर उसे आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. इसके लिए उनके कौशल विकास तथा ऋण के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ करवाने की योजना है. जो भी दिव्यांग इस दिशा में आगे बढ़ता है, उसका सहारा बनने के लिए समाज भी आगे आए. उनके बनाए उत्पादों को प्राथमिकता देकर उनका मनोबल बढ़ाए.
सबका डिजिटल मेडिकल कार्ड बनेगा
स्पीकर बिरला ने कहा कि बहुत जल्द पंचायत समिति स्तर पर मेडिकल कैंपों का आयोजन भी होगा. इसमें हम प्रत्येक दिव्यांग और वरिष्ठजन का डिजिटल मेडिकल कार्ड बनाएंगे. गांव में ही उनकी जांचें होगी और यदि उपचार की आवश्यकता हुई तो कोटा से दिल्ली-मुंबई तक जहां भी संभव होगा, उपचार भी निशुल्क करवाया जाएगा.