नगरपालिका कार्यालय में बैठक आयोजित, खिलाड़ियों की सुविधा के लिए किए जा रहे कई प्रयास
सांगोद में सीएफसीएल और राज्य सरकार के सहयोग से महाराव भीमसिंह स्टेडियम में प्रस्तावित निर्माण कार्यों और खिलाडियों के लिए जुटाई जाने वाली सुविधाओं को लेकर यहां नगर पालिका कार्यालय में बैठक आयोजित हुई.
Sangod: सांगोद में सीएफसीएल और राज्य सरकार के सहयोग से महाराव भीमसिंह स्टेडियम में प्रस्तावित निर्माण कार्यों और खिलाडियों के लिए जुटाई जाने वाली सुविधाओं को लेकर यहां नगर पालिका कार्यालय में बैठक आयोजित हुई.
बैठक में नगर पालिका, सीएफसीएल, आरएसआरडीसी अधिकारियों ने खिलाडियों से चर्चा की और सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श किया जिससे खिलाडियों को अधिकाधिक सुविधाएं स्टेडियम में मिल सके. सुविधाओं में इजाफे से पूर्व खिलाडियों से चर्चा को लेकर यहां नगर पालिका में बैठक हुई. बैठक में खिलाडियों ने बताया कि स्टेडियम में जो बॉलीबॉल ग्राउड़ बनाया जा रहा है उसे इस तरह से बनाया जाए कि शूटिग खेल भी खेला जा सके.
प्रोजेक्टर डायरेक्टर आशु गर्ग ने बताया कि कार्य में दो बैडमिंटन और एक बॉलीबॉल ग्राउड, एक बास्केटबॉल और एडमिनिस्ट्रेटि और बिल्डिंग बनाई जाएगी. साथ ही बेहतरीन लाईटे लगाई जाएगी जिससे रात्रि में भी खिलाडी खेल सके. बैठक में अधिशासी अधिकारी मनोज मालव, सीएफसीएल सहायक मेनेजर तानीया भट्ट, प्रोजेक्टर अधिकारी बीएल महावर, अजीज पठान, पार्षद राजेन्द्र गहलोत आदि मौजूद रहे.
मिलेगी कई सुविधाएं
यहां स्टेडियम में खिलाडियों को सुविधाओं की कमी खल रही थी. विधायक भरत सिंह के प्रयास से राज्य सरकार ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत इसके कायाकल्प और सुविधाओं में इजाफे की पीपीपी मोड़ पर स्वीकृति जारी की और प्रथम चरण में यहां बास्केटबॉल, वॉलीबाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, ऑफिस भवन, लाइट, पानी, मुख्यद्वार और जिम हॉल बनाया जाएगा. इस कार्य पर करीब 1 करोड़ 80 लाख खर्च होंगे.
यह भी पढ़ें -
एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक, शहरी क्षेत्र से जुडी व्यवस्थाओं पर की चर्चा
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें