Sangod: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में कई मंत्रियों से मुलाकात की और सांगोद विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं और मांगे मंत्रियों के समक्ष रखी. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह के नेतृत्व में जयपुर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों को कई समस्याओं से अवगत करवाया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह ने बताया कि विधायक भरत सिंह के निर्देश पर जयपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कई मंत्रियों से विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से चर्चा की है. प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा मंत्री से ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के साथ अस्पतालों में रिक्त पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति करने, देवली पीएचसी के लिए बजट स्वीकृत करने का ज्ञापन दिया. 


ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को ग्राम घाटोलिया, लक्ष्मीपुरा, दांता में जीएसएस खोलने और उनके लिए बजट आवंटन करवाने और सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय से हरिश्चंद्र सागर नहर परियोजना की नहरों की मरम्मत के लिए बजट आवंटन और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से सांगोद में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की मांग की है. 


पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से पशुपालन विभाग में खाली पड़े पदों को भरने और राजस्व मंत्री रामलाल जाट से क्षेत्र में पटवारियों के खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए मांग की है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी प्रतिनिधिमंडल ने संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर जानकारी दी. प्रतिनिधिमंड़ल में सरपंच संघ अध्यक्ष रवि गुप्ता, पार्षद विपिन नंदवाना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Reporter: Himanshu Mittal


यह भी पढ़ें - सांगोद में पीलिया ने दी दस्तक, कई लोग ग्रसित


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.