प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी जा रही ऐतिहासिक छूट का लाभ उठाएं- नगर पालिका कैथून
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जिन व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री कोटा डोरिया जन आवास योजना के लिए आवेदन किये गये हैं उन पात्र आवेदनों का प्राथमिकता क्रम निर्धारण के लिए लॉटरी नगर पालिका कार्यालय भवन में निकाली जाएगी.
Ladpura: कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार आमजन को अधिक से अधिक लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पट्टा देकर लाभान्वित किये जाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तृतीय चरण के तहत 15.07.2022 को वार्ड न0 1 व 2 के शिविर का भव्य आयोजन जकात स्कूल के पास वार्ड न0 2 में किया गया. शिविर में वार्ड पार्षद साजिद परवेज द्वारा अपनी महती भूमिका निभाते हुए प्रत्येक वार्डवासी को पट्टा बनाने के लिए जागरूक किया गया.
कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार गहलोत द्वारा शिविर के तृतीय चरण में राज्य सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही ऐतिहासिक छूट के बारे में जानकारी दी गई. लोगों को अधिक से अधिक पट्टा बनाने के लिए जागरूक किया गया है. पालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत तृतीय चरण के शिविर में शिविर प्रभारी लाडपुरा कोटा उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल द्वारा मौके पर पंहुचकर शिविर का निरीक्षण किया. शिविर प्रभारी sdm लाडपुरा दीपक मित्तल पालिका अध्यक्ष आईना महक एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी द्वारा लोगो को पट्टे वितरित किये गये.
इसी बीच वार्ड न. 13 के पार्षद जियाउर्रहमान भी उपस्थित रहे. साथ ही सभी नगर पालिका कर्मचारीगणों में प्रमुख रूप से चौथमल शर्मा वरिष्ठ सहायक भूमि शाखा प्रभारी, सुखपाल सिंह कनिष्ठ सहायक, पंकज श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, मो0 जलील शेख व पालिका के अन्य सभी कर्मचारियों ने अपना कार्य पूरी मेहनत, के साथ किया और शिविर को सफल बनाया.
आईना महक द्वारा बताया गया कि तृतीय चरण के तहत लगाये गये शिविर के पहले दिन ही पालिका द्वारा 15 पट्टों का निस्तारण किया गया. इससे पूर्व में लगाये गये प्रथम एवं द्वितीय चरण के शिविरों में अधिकतर लोगों को पट्टे दिये जाकर लाभान्वित किया जा चुका है व जिन पात्र व्यक्तियों द्वारा अभी तक पट्टा नहीं बनवाया गया है उनके लिए नगर पालिका द्वारा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप एव राज्य सरकार के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टा लेने से वंचित ना रहें.
साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जिन व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री कोटा डोरिया जन आवास योजना के लिए आवेदन किये गये हैं उन पात्र आवेदनों का प्राथमिकता क्रम निर्धारण के लिए लॉटरी नगर पालिका कार्यालय भवन में निकाली जाएगी तथा समस्त आमजन से अपील की जाती है कि जिन पात्र व्यक्तियों द्वारा आज तक आवेदन नहीं किया है उन लोगों से अतिशीघ्र आवेदन करने की अपील की.
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें