Kota: विधानसभा के 2 चुनावों में नाकामयाब रहने के बाद कोटा के कांग्रेस नेता पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू (Naimuddin Guddu) ने आज प्रधान लाडपुरा का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण समारोह में कैथून नगर पालिका चेयरमैन आइना महक और सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू समेत पंचायतीराज प्रतिनिधि मौजूद रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Kota Weather Update: बढ़ेगा ठण्ड का असर, अगले दो दिनों तक मावठ की संभावना


इस दौरान कार्यभार ग्रहण करते हुये कांग्रेस नेता नईमुद्दीन ने इन सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया कि वह अब विधायक के लिए दावेदार नहीं रहें बल्कि उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो लाडपुरा विधानसभा सीट से टिकट के लिए उनकी दावेदारी अब भी है.


लाडपुरा पंचायत के भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए संकल्प
गुड्डू ने इस दौरान संकल्प लिया कि लाडपुरा पंचायत समिति को भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाएंगे और बतौर प्रधान उनकी कोशिश रहेगी कि इस पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाएं. आपको बता दें कि कोटा जिला परिषद को कांग्रेस से छीनकर जहां बीजेपी ने अपना बोर्ड बनाया हैं वहीं जिले की 5 पंचायत समितियों में से इकलौती लाडपुरा ही जगह ऐसी है जिसकी प्रधानी कांग्रेस के हिस्से आई है.


सिर्फ लाडपुरा पंचायत में ही बची कांग्रेस की नाक
दरअसल पंचायतराज चुनाव में जिला परिषद और 5 पंचायतों में से चार पंचायत पर बीजेपी का कब्जा रहा. सिर्फ एक पंचायत समिति लाडपुरा जिसे कांग्रेस जीत पाई. आपको बता दें कि लाडपुरा पंचायत समिति में सभी वार्डों में नईमुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. कांग्रेस ने पूरा भरोसा नईमुद्दीन गुड्डू पर जताया था और वह पार्टी के भरोसे पर खरा भी उतरें. 15 वार्डों में से 10 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की जिसके बाद प्रधान और उपप्रधान दोनों ही कांग्रेस के बने लाडपुरा पंचायत समिति से अब नईमुद्दीन गुड्डू प्रधान बनने के बाद अपनी कुर्सी संभाल चुके हैं. 


Reporter: Himanshu Mittal