Kota: राजस्थान के कोटा के महावीर नगर थाने ने 2016-17 में मारपीट के एक मामले में बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल को नोटिस जारी किया था. इस मामले में अंतरिम जमानत ले चुकी चंद्रकांता मेघवाल आज महावीर नगर थाने पहुंची. महावीर नगर थाने में इस मामले में चंद्रकांता मेघवाल से अनुसन्धान में बयान दर्ज किए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- विधायक चंद्रकांता मेघवाल की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक, 13 जून तक मिली राहत


हालांकि चंद्रकांता मेघवाल को जिला सेशन न्यायालय में लगाई अंतरिम जमानत मिल चुकी है, जो 13 जून यानी की कल तक हे महावीर नगर थाने पहुंची चंद्रकांता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी ही सरकार के दौरान हुआ. ये मामला है सरकार की और से ही कमी रही. चंद्रकांता मेघवाल ने इस मामले को पूरी तरह से साजिश बताते हुए कहा कि जांच पर भी सवाल उठाए.


आपको बता दें कि इस मामले में सीआईडीसीबी जांच करने के बाद आरोप प्रमाणित मान चुकी है. इसके बाद मामला महावीर नगर थाने भेजा गया और महावीर नगर थाना पुलिस ने नोटिस जारी किया तो चंद्रकांता मेघवाल पर गिरफ्तारी की. फिलहाल आने वाले एक दिन तक चंद्रकांता की गिरफ्तारी पर रोक है, आगे अब-जब थाने में चंद्रकांता मेघवाल पेश हुई हैं 


Reporter: Himanshu Mittal