Kota: झालावाड़ मेगा हाईवे पर बपावर थाना क्षेत्र (Bapawar Thana Area) के लटूरी गांव के पास गुरुवार को सुबह बजे करीब जीप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे बाइक सवार चार में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों को उपचार के लिए बपावर पीएचसी पहुंचाया गया. 


यह भी पढ़ें- Bundi: करंट की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत, मोर्चरी के बाहर परिजनों ने किया हंगामा


बपावर थाने के सहायक उपनिरीक्षक रामभरोसे ने बताया कि मोईकलां निवासी नरेश कुमार बागरी, सुरेश कुमार बागरी, रामस्वरूप बागरी और रणजीत सिंह राजपूत गुरुवार को सुबह बाइक से बपावर से घर मोईकलां आ रहे थे. लटूरी गांव मेगा हाइवे पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के नजदीक सामने से आ रही जीप के चालक ने गफलत और लापरवाही के साथ वाहन चलाते हुए गलत दिशा में जाकर सही दिशा में आ रही बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक चालक मोईकलां निवासी नरेश कुमार बागरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुरेश कुमार बागरी, रामस्वरूप बागरी व रणजीत सिंह राजपूत घायल हो गए. 


यह भी पढ़ें- DSP और पूर्व सरपंच ने किया महिला के साथ रेप, फिर कहा- माफ कर दो वरना सुसाइड कर लूंगा


घायलों को पुलिस द्वारा बपावर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां से रणजीत सिंह को उपचार के लिए बारां रैफर कर दिया गया. बपावर पुलिस ने मृतक नरेश बागरी के शव का सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद चालक जीप को छोड़कर मौके से फरार हो गया.