करीब 4 घंटे को समझाइश के बाद 10 लाख का मुआवजा देने दोषी कनिष्ठ अभियंता पर कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.
Trending Photos
Bundi: शहर के देवपुरा इलाके में स्थित तहसील रोड पर 33 केवी विद्युत लाइन पर काम कर रहे कर्मचारी की करंट की चपेट में आने से उपचार के दौरान मौत (Death) हो गई.
ठेकेदार के कर्मचारी की मौत के बाद गुरुवार को सुबह परिजनों ने जिला अस्पताल मोर्चरी के बाहर हंगामा कर दिया. परिजनों ने ठेकदार और विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं मृतक आश्रित को मुआवजा देने की मांग की.
यह भी पढे़ं- DSP और पूर्व सरपंच ने किया महिला के साथ रेप, फिर कहा- माफ कर दो वरना सुसाइड कर लूंगा
पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि समझाइश में जुटे रहे. करीब 4 घंटे को समझाइश के बाद 10 लाख का मुआवजा देने दोषी कनिष्ठ अभियंता पर कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत हुआ, जिसमें 5 लाख विद्युत विभाग, 5 लाख ठेकेदार द्वारा देने को सहमति बनी है.
यह भी पढे़ं- दौड़ लगाकर महिला यात्री ने पकड़ी ट्रेन, चंद मिनटों बाद ही हार गई जिंदगी की जंग
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देवपुरा स्थित नई तहसील रोड़ पर 33 केवी विद्युत लाइन पर संजय कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय विनोद कुमार राठौर काम कर रहा था काम करते वक्त वह दो लाइन चढ़ा चुका था. तीसरी अंतिम लाइन चढ़ाने वक्त विनोद 11 केवी विद्युत लाईन की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आकर राठौर ऊपर नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर घायल को बूंदी जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां से उसे तत्काल कोटा रैफर कर दिया गया, जिसकी कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही आई सामने
23 वर्षीय विनोद कुमार राठौर की मौत के लिए कनिष्ठ अभियंता नीरज जैन को भी दोषी बताया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया माना कि कनिष्ठ अभियंता द्वारा लापरवाही बरती गई है. कनिष्ठ अभियंता नीरज जैन 33 केवी विद्युत लाइन का शटडाउन करवा दिया, लेकिन पास से गुजर रही 11 केवी का शटडाउन नहीं किया गया, जिससे विद्युत पोल शिफ्टिंग करते समय हादसा हो गया. हादसे के मामले में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता गजेंद्र बैरवा में जांच के आदेश दिए हैं.
यह रहे मौजूद
मृतक के परिजनों और समाज के लोगों द्वारा जिला अस्पताल मोचरी के बाहर विरोध जताने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद कुमार शर्मा, सिटी कोतवाली, सदर थाना पुलिस मय जाने के मौक पर पहुंचे. वहीं, नगर परिषद सभापति मधु सुवाल, पूर्व सरपंच प्रेमशंकर राठौर, राठौर छात्रावास के अध्यक्ष गणेश राठौर आदि ने परिजनों वार्ता कर सुलह का रास्ता निकाला. इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता भी मौजूद थे.
Reporter- SANDEEP VYAS