सीकर–झुंझुनूं जिले के लोगों को मिलेगा यमुना का पानी, CM शर्मा बोले- पूर्ववर्ती सरकार ने इस ओर नहीं दिया था ध्यान
Rajasthan News: सीकर–झुंझुनूं जिले के लोगों को यमुना का पानी जल्द मिलेगा. CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था.
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा की सक्रियता रंग लाई है. सीकर–झुंझुनूं जिले के लोगों को यमुना का पानी मिलेगा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय-हरियाणा-राजस्थान में त्रिपक्षीय एमओयू होगा. ताजेवाला हेड वर्क्स से राज्य के तीन जिलों को यमुना का पानी मिलेगा.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में MOU हुआ है. इस दौरान डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है. राजस्थान को ताजेवाला हेड-वर्क्स से यमुना नदी का पानी मिल सकेगा. बारिश में व्यर्थ बह जाने वाले पानी का भी समुचित उपयोग हो सकेगा.
सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रोजेक्ट में भूमिगत पाइपलाइनों के जरिए यमुना का पानी सीकर, चूरू और झुंझुनूं को मिलेगा. यह परियोजना दोनों राज्यों के लिए हितकारी होगी. सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. यह योजना काफी समय से लंबित थी. अब राजस्थान को उसके हिस्से का पूरा पानी मिलेगा.
बता दें कि झुंझुनूं जिले में यमुना के पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी था.किसानों की मांग थी कि जिले को 1994 में पांच राज्यों के बीच हुए यमुना जल समझौते के अनुसार पानी मिले. किसान नेता विजेंद्र शास्त्री ने बताया कि झुंझुनूं के आठ ब्लॉक गिरते जल स्तर के कारण डार्क जोन में जा चुके हैं. लगातार जल स्तर गिरने से अब खेत बंजर होने लगे हैं. झुंझुनूं के किसान बीते 30 साल से यमुना के पानी की मांग कर रहे हैं. अब केंद्र के साथ राजस्थान और हरियाणा में भाजपा की सरकार होने से उम्मीद जगी हैं .