Kota: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को डडवाड़ा इलाके में बिजली चोरी पकड़ने के लिए जाना भारी पड़ गया. स्थानीय पार्षदों की मौजूदगी में लोगों ने केईडीएल के ऑफिस में हंगामा किया और बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों को चेंबर से बाहर निकालकर ऑफिस का ताला लगा दिया. इतना ही नहीं लोगों ने गेट के बाहर धरना देकर नारेबाजी की और प्रदर्शन कर आक्रोश जताया.अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात को लेकर लोग अड़ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के 3 पार्षदों की मौजूदगी में लोगों ने जोरदार आक्रोश जताया. मौके पर दो तीन थानों का जाब्ता भी पहुंचा. लोगों का आरोप है बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अचानक मकानों में दबिश देकर बिजली के बोर्ड उखाड़ दिये और लाइनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अचानक बिजली काटने के बाद कई घरों में अंधेरा छा गया और लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया.


इस दौरान कई महिलाएं खाना बना रही थी. बिजली विभाग के विजिलेंस टीम के रवैये से लोगों ने खासी नाराजगी जताई और बिजली कंपनी केईडीएल के ऑफिस में आकर अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और ताला जड़कर आक्रोश जताया. वहीं बिजली विभाग के लोगों का कहना है कि चिप लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. जिसके कारण विजिलेंस की टीम बिजली चोरी करने पकड़ने गई. इसी दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया.


यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन


जयपुर की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें