गुरुवार को यह एक चीज पानी में डालकर नहाएं, रातों-रात पलट सकती है किस्मत!

Benefits of Bathing with Turmeric Water in Astrology: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. ऐसे में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन को ज्योतिष उपाय करने से जिंदगी में खुशियों और सुख समृद्धि का विस्तार होता है. ज्योतिष के मुताबिक, गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से स्नान करना बेहद लाभदायक होता है. इसमें कई गुण पाए जाते हैं, जो की स्किन को स्वस्थ रखने का काम करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं हल्दी के पानी से स्नान करना कई शुभ फलों की प्राप्ति देता है.

संध्या यादव Apr 25, 2024, 07:25 AM IST
1/5

स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में सहायता

rajasthan news vastu tips bath with haldi water on thursday know jyotish benefitsrajasthan news vastu tips bath with haldi water on thursday know jyotish benefits

अगर आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में हल्दी डालते हैं तो इससे आपकी तरक्की के द्वार खुल जाते हैं. हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों की भरमार होती है, जो की स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में सहायता करती है. वहीं, हल्दी वाले पानी से नहाने से स्किन भी खूबसूरत होती है. ज्योतिष में बताया गया है कि जो लोग गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से स्नान करते हैं, उन्हें कई तरह के फायदे मिलते हैं और उनकी जिंदगी में सुख समृद्धि का संचार होता है. 

 

2/5

पैसों की कमी हो दूर

rajasthan news vastu tips bath with haldi water on thursday know jyotish benefitsrajasthan news vastu tips bath with haldi water on thursday know jyotish benefits

पैसों की कमी से जूझ रहे लोगों को गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से नहाना बेहद लाभदायक साबित हो सकता है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. 

 

3/5

गुरु ग्रहहो मजबूत

अगर किसी की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है तो उसे गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से नहाना चाहिए. इससे गुरु दोष से मुक्ति मिलती है और भगवान की कृपा आप पर बनी रहती है. 

4/5

सुख समृद्धि और सफलता

अगर आप अपने घर परिवार में सुख समृद्धि और सफलता की कामना करते हैं तो आपको गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से नहाना चाहिए. ऐसा करने से खुशहाली बढ़ती है. 

5/5

शादी के योग बनते

अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो गुरुवार के दिन हल्दी वाले पानी से स्नान करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपकी शादी के योग भी जल्दी बनते हैं हालांकि आपको यह उपाय नियमित रूप से करना है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, आस्थाओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link