पेपर लीक आशंका पर गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने CMO और शिक्षा मंत्री कार्यालय पर लगाया बड़ा आरोप
3rd Grade Exam : मदन दिलावर ने आरोप लगया कि राजस्थान में कांग्रेस हताशा और निराश दिखाई दे रही है, कांग्रेस के नेता परेशान है. कभी बड़े नेताओं और मंत्रियों के पेपर आउट होने में नाम उजागर होते हैं. खुद मुख्यमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्री कार्यालय अन्य बड़े नेता इस में घुसे हुए हैं. राजीव फाउंडेशन के नाम से इन्होंने कांग्रेस के गुर्गे फिट किए.
3rd Grade Exam : राजस्थान में 3rd ग्रेड शिक्षा भर्ती पेपर लीक की आशंका को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी और भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस हताशा और निराश दिखाई दे रही है, कांग्रेस के नेता परेशान है. कभी बड़े नेताओं और मंत्रियों के पेपर आउट होने में नाम उजागर होते हैं. खुद मुख्यमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्री कार्यालय अन्य बड़े नेता इस में घुसे हुए हैं. राजीव फाउंडेशन के नाम से इन्होंने कांग्रेस के गुर्गे फिट किए. जिन्होंने पेपर आउट कर दिए. ऐसे सब लोग हैं उनके खिलाफ कांग्रेस कार्रवाई नहीं कर पा रही. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इससे इनकी बहुत बदनामी हो रही है.
कांग्रेसी नेताओ द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह और भाजपा पर दिए गए बयान के बाद अब लगातार बयानबाजी का दौर जारी है, कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी और भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साल 2022 में पेश किए गए बजट की सारे वादे पूरे नहीं करता इसलिए परेशान है और ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं.
मदन दिलावर ने सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है. अशोक गहलोत इसलिए परेशान है क्योंकि उनके बेटे को उन्हीं के मतदान केंद्र पर गजेंद्र सिंह ने हरा दिया था. उसी लोकसभा से गजेंद्र सिंह शेखावत जीतकर मंत्री बन गए. इसलिए मुख्यमंत्री के पेट में मरोड़ चल रही है. हताश, निराश होकर के गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र कर रहे हैं जो ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें..
3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर नहीं होगा लीक, RSMSSB ने बनाया ये फुल प्रूफ प्लान
3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा देने से पहले जान लें सारी व्यवस्था, नहीं होना होगा परेशान