Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) के सदर थाना क्षेत्र में सिंघानिया टोल नाके से कुछ दूरी पर शनिवार रात को एक अज्ञात वाहन ने गर्भवती महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. मृतका की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदर थानाधिकारी राम लक्ष्मण (Jhalawar Police) ने बताया कि सिंघानिया के समीप टोल नाके से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक महिला को मार्ग से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इससे वह गंभीर घायल हो गई. टोल कर्मियों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला एसआरजी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि मृतक महिला गर्भवती थी. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज से महिला को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की जानकारी जुटा रही.


यह भी पढ़ें: बीते 48 घंटों में फिर से बदला मौसम, दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज


मानसिक रोगी थी महिला
टोल कर्मियों ने बताया कि मृतक महिला मानसिक रोगी थी और टोल नाके के समीप रोड से गुजरते समय महिला को टोल कर्मियों ने रोका भी था और साइड में चलने की हिदायत दी थी. इसके थोड़ी देर बाद ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई. पुलिस द्वारा मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.


Report : Mahesh Parihar