Baran में बारिश का कहर, छबड़ा में कछावन के पास पुलिया टूटने से ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से ग्राम कछावन का समीप कवाई और छबड़ा से संपर्क टूट जाता है.
Baran: छबड़ा क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं, जो हर वर्ष बारिश (Rain) के दौरान बाद सड़क, पुलिया जर्जर होने पर अन्य इलाकों से कट जाते हैं. इन क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Baran में हिरण की गोली मार कर हत्या, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
ऐसा ही मामला छबड़ा (Chhabra) की ग्राम पंचायत मुंडला के गाव कछावन का है. यह पार्वती नदी के किनारे बसा है. इस गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया का बारिश के कारण टूट गई, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से ग्राम कछावन का समीप कवाई और छबड़ा से संपर्क टूट जाता है. रोजमर्रा के कार्यों के लिए ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं-पुरुष और बच्चे जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं. ऐसे में न तो कोई जनप्रतिनिधि न ही अधिकारी उसकी सुध ले रहा है.
Reporter- Ram Mehta