Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.इसी क्रम में कोटा में भी कांग्रेस पार्टी ने एक अनोखे तरह से प्रचार शुरू किया है.कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी ने एक एयरप्लेन का मॉडल ''जुमला एयरलाइंस''बनाया और उसके साथ प्रदर्शन किया है.इसमें बैठकर वह सड़क पर चलते नजर आए और कांग्रेस के कार्यकर्ता उसे धक्का दे रहे थे.इसके जरिए उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है.


 एयरपोर्ट का निर्माण करवा देंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी का कहना है कि कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने साल 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था.इसके बाद 2014 में ही विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने दावा किया था कि कोटा में वह एयरपोर्ट का निर्माण करवा देंगे.अगर ऐसा नहीं होता है तो बिरला एयरलाइंस चला देंगे और 2019 का चुनाव नहीं लड़ेंगे,लेकिन बिरला ने 2019 में भी चुनाव लड़ा.तब भी एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हुआ और 2024 तक भी एयरपोर्ट कोटा में नहीं बना है.


अड़चने दूर हो चुकी हैं


हालांकि नामांकन के दिन सभा में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला ने दावा किया है कि चुनाव के बाद तुरंत नए एयरपोर्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा,एयरपोर्ट के मामले में सभी बाधाएं और अड़चने दूर हो चुकी हैं,डाईवर्जन शुल्क भी जमा करवाया जा चुका है.हालांकि एयरपोर्ट के जल्द बनाए जाने का ये दावे के बाद कोटा को की जनता का हवाई सफर का सपना पूरा हो जाएगा या ये सपना हवा -हवाई हो जाएगा.ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए लगाए भगवा ध्वज का कांग्रेस कर रही विरोध, किरोड़ीलाल मीणा ने यूं साधा निशाना