Rajasthan: राजस्थान में आखिर चाइनीज मांझे की सप्लाई कहां से हो रही है. इस साल भी चाइनीज मांझे से कई घटनाएं घट रही हैं. कोटा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझी की चपेट में आने से एक युवक का गला गंभीर रूप से कट गया. युवक की हाथ की एक उंगली भी मांझी की चपेट में आने से कट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के कोटा में घटना होने के बाद राहगीरों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. यहां युवक का ऑपरेशन कर जान बचाई गई. घायल मुन्नवर खान के दोस्त कदीर पठान और संजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया मुनव्वर बाजार से काम करके कैसरबाग स्थित अपने घर लौट रहा था.


राजस्थान के कोटा के कोटडी स्थित पेट्रोल पंप के पास चाइनीज मांझा गले में उलझ गया. जिसे हटाने के दौरान उसकी एक छोटी उंगली भी कट गई. वहीं, गले में गंभीर रूप से कट लग गया. इस घटना में मनोहर के अत्यधिक रक्त स्त्राव हुआ. दोस्त उसे  राजस्थान के कोटा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां मुनव्वर का ऑपरेशन कर जान बचाई गई. हम आपको बता दें कोटा में चाइनीस मांझा पूर्ण प्रतिबंध थे, लेकिन इसके बावजूद इस पर कठोर कार्रवाई नहीं होने से ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- यहां पतंगबाजी करते हुए छत से गिरा युवक, ट्रांसफॉर्मर में फंसा फिर जो हुआ वो..