यहां पतंगबाजी करते हुए छत से गिरा युवक, ट्रांसफॉर्मर में फंसा फिर जो हुआ वो..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1528318

यहां पतंगबाजी करते हुए छत से गिरा युवक, ट्रांसफॉर्मर में फंसा फिर जो हुआ वो..

Jhunjhunu news: पतंगबाजी राजस्थान में कई जगह मौत और घटनाओं की खबर लेकर आ रही है, इसलिए पतंग की डोर के चक्कर में जिंदगी की डोर मत भूल जाइएगा. राजस्थान के झुंझुनूं से इस वक्त पतंगबाजी को लेकर बड़ी खबर है. 

 

यहां पतंगबाजी करते हुए छत से गिरा युवक, ट्रांसफॉर्मर में फंसा फिर जो हुआ वो..

Jhunjhunu news: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं शहर में पतंग बाजी के चक्कर में एक युवक बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर जा गिरा. जिससे वह घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक मोहल्ला काजीवाड़ा स्थित मुस्लिम स्कूल की छत पर इसी मोहल्ले का युवक नोमान सैयद पतंगबाजी के चक्कर में चढा हुआ था.

 इसी दरमियान युवक इस छत की दीवार से सटे ट्रांसफॉर्मर पर जा गिरा. जिससे वह झुलस गया. स्थानीय लोगों ने युवक को ट्रांसफॉर्मर से उतारा और अस्पताल तक पहुंचाया. जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर से गिरने पर युवक 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली अधिकारियों को मोहल्ले के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां से हाई वोल्टेज की बिजली लाइन गुजर रही है. जिससे आए दिन हादसे होते है. आज भी युवक को इसी हाई वोल्टेज लाइन ने खींचा है. जिसके कारण वह गिरा है. उन्होंने इस लाइन के साथ ट्रांसफॉर्मर को हटाने की मांग की है. मौके पर पहुंचे जेईएन रवि ने बताया कि इसका स्थायी समाधान किया जाएगा.

रिपोर्टर- संदीप केडिया

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में जेल प्रहरियों ने किया मैस का अनिश्चितकालीन बहिष्कार, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर की हड़ताल​

 

Trending news