Rajasthan- क्राइम ब्रांच ऑफिसर बन कर BJP MLA को लगाया लाखों का चूना, कई बार जेल की हवा खाकर भी नहीं सुधरा ये नटरवरलाल
Rajasthan News: कोटा जिले के रामगंजमंडी में राजस्थान पुलिस की वेश में कई बार ठगी करने वाला नटवरलाल जेल में सजा काटने के बाद भी नहीं सुधरा. यहां तक की बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल को भी इसने क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताकर ठगी का शिकार बनाया है.
Rajasthan News: कोटा जिले के रामगंजमंडी में राजस्थान पुलिस की वेश में कई बार ठगी करने वाला नटवरलाल जेल में सजा काटने के बाद भी नहीं सुधरा. पूर्व में भी बीजेपी विधायक सहित कई लोगों से क्राइम ब्रांच ऑफिसर बन कर ठगी करने वाला अब प्रेमी जुगल को ब्लैकमेल करता हुआ पकड़ा गया हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election: राजस्थान में 15 अगस्त के बाद कांग्रेस में टिकट पर होगा बड़ा फैसला, ऐसे बनेगा पैनल
मामला मोड़क थाना क्षेत्र में NH52 का है, जहां सोमवार शाम को ढाबे के सामने बैठे एक प्रेमी जुगल के फोटो लेकर उन्हें खुद को पुलिस जवान बताकर रू की डिमांड करने लगा.
बहरूपिए को पकड़ा
ऐसे में प्रेमी युगल ने ढाबे वाले से उसकी शिकायत की, तो ढाबे वाले ने खुद को पुलिस बताने वाले बहरूपिए को पकड़ लिया. और मोड़क थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर एसएचओ राजेंद्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. और बहरूपिए ठग को गिरफ्तार किया.
पुलिस जांच में ठग का नाम शिवा उर्फ गुड्डू निकला जो रेलवे कॉलोनी कोटा का रहने वाला है. इसके खिलाफ पहले भी कई ठगी के मामले है. यहां तक की बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल को भी इसने क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताकर ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
धमकी देने लगा
मामले को लेकर मोड़क एसएचओ राजेंद्र प्रसाद मीना ने बताया कि NH 52 के महाकाल ढाबे के सामने एक युवक - युवती खड़े हुए थे. ऐसे में शिवा उर्फ गुड्डू उनके पास पहुंचा, और उनसे नाम पता पूछकर उनको धमकी देने लगा. कि 10 हजार रुपए निकाला मैंने तुम्हारे फोटो ले लिए है,मैं पुलिस वाला हूं, रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे घर पर बोलूंगा और पुलिस को बुला लूंगा.
ऐसे में युवक युवती उससे बचते हुए ढाबे तक पहुंचे, और संचालक को पूरी बात बताई. इस दौरान ठग ने ढाबे तक उनका पीछा किया. ढाबा संचालक को कथित पर शक हुआ. तो आस - पास के लोगो ने ठग को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. आरोपी शिवा उर्फ गुड्डू(30) पुत्र भगवान दास जाति छिपा ढगी के मामले में जेल की सजा काट कर आया है. जिसके बाद फिर से यह ढगी करने लगा. मामले में युवक से रिपोर्ट लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Sikar News: नया जिला नीमकाथाना के डॉ राजेंद्र यादव बने नए CMHO, मिठाई खिलाकर किया स्वागत
Reporter: KK Sharma