राजस्थान: MLA कल्पना देवी के पीए ने गुर्जर समाज के सदस्य से की मारपीट,समाज ने दी ये चेतावनी
राजस्थान न्यूज: MLA कल्पना देवी के पीए ने गुर्जर समाज के सदस्य से मारपीट की, ये मामला अब जोर पकड़ रहा है. गुर्जर समाज ने बड़ी चेतावनी दी है.
कोटा न्यूज: गुर्जर समाज के व्यक्ति सुरेश गुर्जर के साथ लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के स्टाफ संजय यादव द्वारा मारपीट करने के विरोध में गुर्जर समाज की रविवार को धाकड़खेड़ी बालाजी मंदिर में बैठक की गई. जिसमें राजस्थान गुर्जर महासभा,वीरगुर्जर विकास समिति,हाड़ौती गुर्जर महासभा,देवसेना संघटन के पदाधिकारियों सहित गुर्जर समाज के लोग शामिल रहे.
वीर गुर्जर विकास समिति कोटा संभाग अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर नागदा ने बताया कि कुछ दिन पहले केथोडी ताथेड़ गणेश जी के मंदिर पर भाजपा ताथेड़ मण्डल की बैठक थी. जिसमें पूर्व ताथेड़ मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुर्जर भी बैठक में शामिल हुए. सुरेश गुर्जर लाडपुरा विधायक कल्पना देवी को पूर्व जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान सुरेश गुर्जर व संजय यादव के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. संजय यादव ने सुरेश गुर्जर के साथ मारपीट की एवं सुरेश गुर्जर पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. संजय यादव लाडपुरा विधायक कल्पनादेवी का स्टाफ निजी सचिव बताया जा रहा है जिसने मारपीट की है.
मारपीट होने की घटना अशोभनीय
राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के सम्मानित व्यक्ति सुरेश गुर्जर के साथ एमएलए की उपस्थिति में मारपीट होने की घटना बहुत ही अशोभनीय है. गुर्जर समाज इसकी घोर निंदा करता है.
राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि सुरेश गुर्जर पर दर्ज कराया गया मामला वापस लेवे एवं विधायक कल्पना देवी व संजय यादव द्वारा झूठे मामले में माफी नंही मांगी गई तो गुर्जर समाज आगामी चुनावों में विधायक कल्पनादेवी का पुर जोर विरोध करेगा.
इसी दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य बी एल गोचर ,राजस्थान गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष बी एल गोचर,देवसेना जिलाध्यक्ष नंदलाल कसाना,पूर्व प्रधान मन्नालाल गुर्जर द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए. गुर्जर समाज के नेता सुरेश गुर्जर के साथ एमएलए कल्पना देवी के स्टाफ संजय यादव द्वारा मारपीट करने व उन पर झूठा मुकदमा लगाने की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि इस घटना से गुर्जर समाज की भावना आहत हुई है जिससे गुर्जर समाज में भारी रोष व्याप्त है.
गुर्जर समाज ने कल्पनादेवी के विरोध की दी चेतावनी
बैठक में गुर्जर समाज के पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने एक स्वर में कहा कि लाडपुरा विधायक कल्पनादेवी व संजय यादव द्वारा मारपीट की घटना को लेकर सुरेश गुर्जर से माफी नही मांगी गई तो आगामी चुनावों में अगर कल्पनादेवी को टिकिट मिलता है तो गुर्जर समाज द्वारा विरोध किया जायेगा.
इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य बद्री गोचर, वीर गुर्जर विकास समिति कोटा सम्भाग अध्यक्ष राजेन्द्र नागदा, राजस्थान गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष बी एल गोचर,देवसेना जिलाध्यक्ष नंदलाल कसाना, पूर्व प्रधान मन्नालाल गुर्जर,देवसेना कोटा उपाध्यक्ष लोकेश पोसवाल,हरीश खटाना, फूलचंद गुर्जर, केदारलाल गुर्जर,रमेश गुर्जर चडीन्दा, अर्जुन गुर्जर,देवकिशन गुर्जर,महावीर गुर्जर,मेघराज गुर्जर रानीपुरा,रामबिलास पहलवान, महावीर गुर्जर सहित गुर्जर समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए
घर बनाते समय नींव में क्यों डाले जाते हैं चांदी के नाग-नागिन, जानिए जवाब
शाम की पूजा के समय भूल से भी ना करें ये गलती, घट जाएगा धन
Pitru Paksha: पितृपक्ष में दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, जानिए पितरों के नाराज होने के संकेत
बेहद सस्ता ये रत्न चुंबक की तरह खींचेगा पैसा, कोई भी पहने पर ये बात जान लें