झाड़-फूंक करवाने पहुंची नाबालिग से दुष्कर्म, भोपा ने इस तरह बनाया हवस का शिकार
बारां के जिले के कवाई थाना क्षेत्र में में एक मुसई गुजरान गांव में एक नाबालिग की तबीयत खराब रहने पर परिजन उसे एक जानतेर (भोपा) के घर झाड़ फूंक करवाने पहुंचे. वहीं भोपा पर 17 बर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को झालावाड़ जिले से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है.
Baran: बारां के जिले के कवाई थाना क्षेत्र में में एक मुसई गुजरान गांव में एक नाबालिग की तबीयत खराब रहने पर परिजन उसे एक जानतेर (भोपा) के घर झाड़ फूंक करवाने पहुंचे. वहीं भोपा पर 17 बर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को झालावाड़ जिले से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- REET 2021: रीट भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग जारी, बेरोजगारों ने मंत्री सुभाष गर्ग से की मुलाकात
कवाई थाना प्रभारी किरदार अहमद ने बताया कि 19 जनवरी शाम को गांव की 17 बर्षीय बालिका बीमार रहने पर परिजनों के साथ गांव के जानतेर (भोपा) के यहां झाड़-फूंक करवाने गई. इसी दौरान आरोपी रधुनाथ मेघवाल उम्र 45 बर्ष ने नाबालिग के परिजनों को पूजा सामग्री लेने भेज दिया और मौका पाकर नाबालिग के साथ डरा धमका कर आरोपी ने बलात्कार किया. आरोपी मौके से फरार हो गया, जब परिजन पूजा सामग्री लेकर वापस जानतेर भोपा के घर पहुंचे तो बालिका संदिग्ध अवस्था मिली और आपबीती परिजनों को बताई.
इसके बाद परिजन के साथ थाने पहुंचें और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया लेकिन आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने बालिका को मेडिकल और कोर्ट में बयान कराये और आरोपी की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने शुक्रवार शाम को झालावाड़ जिले से डिटेन कर गिरफतार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.