Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे हुई. उन्होंने बताया कि जब इस फिल्म के बारे में बात हो रही थी तो उन्हें लगा था कि यह फिल्म शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान के लिए है, जब उन्हें पता चला कि यह फिल्म उनके लिए है तो वह हैरान रह गए थे.
Trending Photos
Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने बताया कि जब उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें कहा था कि वह उनके साथ फिल्म 'कहो ना...प्यार है' बनाएंगे तो वह हैरान हो गए थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि यह फिल्म शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारों के लिए लिखी जा रही है.
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, फिल्म 'कहो ना... प्यार है' साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से ऋतिक रोशन के करियर की शानदार शुरुआत हुई थी. ऋतिक की फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल की यात्रा का जश्न मनाने के लिए इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. बृहस्पतिवार शाम को एक विशेष 'फैन स्क्रीनिंग' में देश भर से प्रशंसक इस लोकप्रिय फिल्म को देखने के लिए एकत्रित हुए. फिल्म में अमीषा पटेल भी थीं.
कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को मिला 2 अरब 10 करोड़ का बिल
एक संवाद सत्र के दौरान ऋतिक ने फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात की. राकेश रोशन के साथ बतौर सहायक निर्देशक 'किंग अंकल','करण- अर्जुन' और 'कोयला' में काम कर चुके ऋतिक रोशन ने बताया कि जब उनके पिता इस फिल्म की कहानी लिख रहे थे, उस समय उन्होंने अपने पिता से कहा कि इस भूमिका के लिए कोई भी अभिनेता उपयुक्त नहीं है.
ऋतिक रोशन ने बताया कि तब मेरे पिता ने कहा कि वह ये फिल्म मेरे साथ बना रहे हैं, तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ. उन्होंने बताया कि शुरुआत में मुझे लगा कि यह कहानी शाहरुख खान, आमिर खान या सलमान खान जैसे बड़े सितारों के लिए लिखी जा रही है. इसके बाद 'मैंने कहा, पापा इनमें से कोई भी अभिनेता इस फिल्म के लिए ठीक नहीं रहेगा. मैंने उन्हें उनकी पहली फिल्मों में यह सब करते देखा है.
Brain Control Interface से ठीक होंगे स्ट्रोक के मरीज, जरूरत के हिसाब से होगी थेरेपी
इस पर उन्होंने कहा, 'चुप रहो. मैं यह फिल्म तुम्हारे साथ बना रहा हूं.' यह थोड़ा चौंकाने वाला था. शुक्रवार को 51 साल के हुए ऋतिक ने कहा कि यह सुनने के बाद वह अपने कमरे में चले गए और सोचने लगे कि मैं ये सब कैसे कर पाउंगा. ऋतिक ने बताया कि इसके बाद पापा आए और दरवाजा खटखटाया. उन्होंने पूछा, 'क्या हुआ? मैंने कहा, कुछ नहीं' इसके बाद वह बोले, 'चार महीने में तैयार हो जाओ.' मैंने उनसे कहा, 'मुझे छह महीने चाहिए. इस तरह शुरूआत हुई.
इन वर्षों में 'कभी खुशी कभी गम', 'कोई मिल गया', 'लक्ष्य', 'धूम 2', 'जोधा अकबर', 'क्रिश', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'सुपर 30' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में अभिनय के साथ, ऋतिक ने हिंदी सिनेमा में सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म पर हमेशा गर्व रहेगा. उनका मानना है कि यह फिल्म कभी पुरानी नहीं होगी.
(भाषा)
WATCH LIVE TV