Kota: देश-दुनिया में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच यह खबर निश्चित ही राहत देने वाली है. कोटा के एक वरिष्ठ सरकारी चिकित्सक एमडी मेडिसिन डॉ. सुधीर उपाध्याय ने ओमिक्रॉन को हमारे लिए वरदान बताया है. इतना ही नहीं, डॉक्टर सुधीर उपाध्याय ने तो ओमिक्रॉन में 'ओम' का अंश बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमिक्रॉन कोरोना का ही रूप है लेकिन यह संत महात्मा के रूप में आया है. जो नुकसान नहीं बल्कि हमें फायदा पहुंचा कर जाएगा. यह घातक नहीं है हल्के मामूली लक्षणों के साथ में ख़त्म हो जाएगा. लोगों के अंदर पहले ही हार्ड इम्युनिटी आ चुकी है. ऐसे में ओमिक्रॉन ये संकेत भी दे रहा है कि वायरस की डेफिसेंसी मारक क्षमता काफी कम हो गई है. ज्यादातर लोग तो बिना लक्षणों के साथ संक्रमित होंगे और कब ठीक हो जाएंगे, पता भी नहीं लगेगा.


यह भी पढ़ें- Omicron Alert: जयपुर में होगी सख्ती, न मानने वालों के लिए ये निर्देश जारी


 


डरने की जरुरत नहीं, डेथ रेट बिल्कुल नहीं 
डॉक्टर सुधीर उपाध्याय का यह भी दावा है कि ओमिक्रॉन अभिशाप नहीं, वरदान बनेगा. किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. आधी से ज्यादा पॉप्युलेशन को एंटी बॉडी बन चुकी है. डेल्टा जो ज्यादा घातक था, उसे झेल चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan में बढ़ते कोरोना को लेकर सख्त हुई गहलोत सरकार, इस तारीख से कड़े हो जाएंगे नियम


 


डॉक्टर सुधीर उपाध्याय ने कहा कि यह मेरा अनुभव है कि यह डेल्टा को रिप्लेस करेगा और लगभग सभी को होगा लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. इन सबके साथ कोई भी लापरवाह नहीं बनें, मास्क लगा कर रखें. सोशल डिस्टेंसिग को फॉलो करें. डॉक्टर सुधीर उपाध्याय ने कहा कि वैक्सीन की थर्ड डोज सभी को लगवानी चाहिए. सरकार ये तय करें कि वैक्सीन की थर्ड डोज सभी को लगे.