Kota: नवजात की मौत से जेके लोन अस्पताल में हंगामा, हुई तोड़फोड़
कोटा के जेके लोन अस्पताल (J. K. Lon Hospital) में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान लेबर रूम का कांच टूट गया.
Kota: कोटा के जेके लोन अस्पताल (J. K. Lon Hospital) में जमकर हंगामा हुआ. डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान लेबर रूम का कांच टूट गया. सकतपुरा निवासी आरती केवट को कल जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई उसकी डिलीवरी हुई लेकिन बाद में बच्चे की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- 27-28 दिसंबर को आयोजित होगी VDO भर्ती परीक्षा, 20 हजार 352 परीक्षार्थी लेंगे भाग
परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई. हंगामे की सूचना पर एमबीएस अस्पताल चौकी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. दरअसल कल रात से ही आरती केवट के दर्द ज्यादा हो रहे थे उसके बाद भी उसका ऑपरेशन नहीं किया गया और नॉर्मल डिलीवरी करवाने की बात कहकर उसे ज्यादा जोर से पुश किया गया जिसकी वजह से बच्चे के सिर में लग गई जिसके कारण बच्चे की मौत (Death) हुई है. इस बात को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया और अस्पताल के कांच तोड़ दिए.