Sangod: कलेक्टर ओ पी बुनकर ने किया बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
कलेक्टर ओ पी बुनकर ने सांगोद क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव हरीपुरामांझी, गुड़ला, थुनपुर, मंडिता और मंडाप थेहरोली घटाल गांवो का जायजा लिया.
Sangod: कोटा कलेक्टर ओ पी बुनकर ने सांगोद क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव हरीपुरामांझी, गुड़ला, थुनपुर, मंडिता और मंडाप थेहरोली घटाल गांवो का जायजा लिया और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली.
कलेक्टर ने ग्रामीणों को सर्वे करवाकर शीघ्र सहायता दिलवाने का भरोसा दिलवाया. कांग्रेस नेता कुशलपाल सिंह ने उन्हें कालीसिंध नदी से आई बाढ़ के पानी से हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी राजेश डागा, तहसीलदर नईमुद्दीन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे.
बाढ़ ग्रस्त गांवो में पहुंचे कलेक्टर को ग्रामीणों ने अधिक वर्षा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों ने शीघ्र सहायता दिलाने की मांग की. कलेक्टर ने प्रत्येक गांव में रुककर आवासीय क्षेत्रों खेतों में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली.
जल्दी सर्वे करवाने के निर्देश
कलेक्टर कनवास उपखंड अधिकारी राजेश डागा को आज से ही ढहे मकानों का सर्वे करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए, जिससे टूटे आशियानों वालों को जल्दी राहत मिल सके.
कोटा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
NSUI-निहारिका को हरा, भाकर के करीबी निर्मल चौधरी ने जीता RU का रण, ABVP की जमानत जब्त
JNVU जोधपुर: कड़े मुकाबले में अरविंद सिंह भाटी जीते, NSUI के हरेंद्र चौधरी को दी शिकस्त