Baran: सांगोद विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) ने मंगलवार को सोरसन मामले को लेकर बारां जिला कलेक्टर (Baran District Collector) से मुलाकात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान खनन मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के मंत्री तो प्रमोद जैन (Pramod Jain) हैं, जो बहुत दयालु, बहुत परोपकारी व्यक्ति हैं. उन्होंने सैंकड़ों लोगों के नि:शुल्क विवाह करा दिए प्रमोद जैन देवता पुरूष हैं, लेकिन भाया कोई बदमाश चोर आदमी है.


यह भी पढे़ं- पार्वती नदी में इस हालत में नहा रहा था युवक, नहाते-नहाते हो गया गुम, मचा हड़कंप


 


अशोक गहलोत सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर सांगोद विधायक भरत सिंह ने तीखा व्यंग्य किया है. विधायक ने कहा कि प्रमोद जैन तो बहुत नेक, बहुत दयालु देवता आदमी हैं लेकिन भाया बदमाश किस्म का आदमी है.


यह भी पढे़ं- झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब की जब्त


 


गौरतलब है कि सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर मंगलवार को बारां जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे जब कोटा रोड़ सीमलिया टोल प्लाजा पर लगे होर्डिंग्स 'खाया रे खाया-भाया ने खाया, भाटा खाया-भाया ने खाया, रेती खाई भाया ने खाई, मिट्टी खाई -भाया ने खाई' के बारे पूछा तो तो उन्होन तंज कसते हुए प्रमोद जैन को देवता पुरूष की पदवी दी, तो भाया को बदमाश चोर पुरूष कह दिया.


Reporter- RAM MEHTA