भालता थाना अधिकारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देश पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) जिले के भालता थाना पुलिस ने आज अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब से भरा एक ट्रक कंटेनर जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक चालक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार, यह अवैध शराब हरियाणा (Haryana) से गुजरात (Gujarat) ले जाई जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर भालता थाना पुलिस ने इसे धर दबोचा.
भालता थाना अधिकारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देश पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक कंटेनर में छुपाकर शराब (Liquor) की बड़ी खेप ले जाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Bharatpur: ACB की कार्रवाई, छतरपुर सर्किल के कार्यरत पटवारी को किया ट्रैप
इस पर भालता थाना पुलिस (Jhalawar Police) ने उमरिया रोड के समीप नाकेबंदी की और हरियाणा की ओर से आ रहे एक ट्रक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली. इसमें 351 पेटी में रखी, जिसमें 4212 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद हुई.
इसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी ट्रक चालक भंवराराम जाट निवासी लकड़ासर जिला बाड़मेर को आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया. बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है.
यह भी पढ़ेंः Alwar पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट की वारदात के 6 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यह शराब ट्रक कंटेनर में छुपा कर हरियाणा से गुजरात में सप्लाई के लिए ले जा रहा था. इसी दौरान भालता पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिसमें शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के भी बारे में जानकारी मिल पाएगी.
Reporter- Mahesh Pareek