Baran: जिले में कल मंडी गेट के पास दिनदहाड़े युवक की हत्या (Murder) के बाद नगर परिषद क्षेत्र (City ​​council area) में धारा 144 (Section 144) लगाई गई है. साथ ही कल तक के लिए इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- आपराधिक वर्चस्व में युवक की हत्या, घटना ने बढ़ाया सांप्रदायिक तनाव


बारां जिले में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने केसी मीणा (KC Meena) ने 11 जुलाई तड़के 3 बजे से 12 जुलाई के तड़के 3 बजे तक अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए. फिलहाल शहर में सामान्य हालत है. शहर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान मुस्तैद है. 


यह भी पढ़ें- Baran में दिनदहाड़े युवक की हत्या, गर्माया शहर में माहौल


हालांकि देर रात परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अस्पताल की मोर्चरी के पास धरने पर बैठ गए थे. लेकिन समझाइश के बाद रात सवा 11 बजे परिजन से शव उठाने को राजी हुए.


जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपी 
बारां एसपी विनीत बंसल (Vineet Bansal) ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ जारी है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. शहर में सामान्य हालात है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है. 


क्या है पूरा मामला
आपसी रंजिश को लेकर शनिवार को कृषि उपज मंडी गेट के बाहर दिनदहाड़े एक बदमाश ने युवक की हत्या कर दी थी. बदमाश ने दो राउंड फायर किए. उसके बाद युवक को सड़क पर पटककर सरिए से ताबड़तोड़ हमला किया. बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम देने बाद भी बेख़ौफ़ बदमाश वहां आसपास चक्कर लगाता रहा और फोन पर किसी से बात करता रहा. हत्या की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. आरोपी युवक मंडी गेट के पास सड़क पर तिरपाल की दुकान लगाता था जबकि मृतक आजाद ट्रक पर मजदूरी का काम करता था. वारदात के दिन आजाद अपने दो तीन साथियों के साथ ट्रक से मजदूरी करके घर लौट रहा था.


Reporter- Ram Mehta