Ramganjmandi: कोटा जिले के रामगंजमंडी का दुष्यंत जो कभी शहर की गलियारों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपनी कला का प्रर्दशन किया करते थे, वो आज एक रंगकर्मी की भूमिका में नजर आ रहे है. दुष्यंत सिंह मेर की शुरुआत छोटे पर्दे पर हुई थी. मगर उनकी मेहनत और लग्न उन्हें आज वेब सीरीज की दुनिया तक ले  आई .जहां उन्होंने एक्टर अनिल कपूर की वेब सीरीज थार में नेगेटिव रोल प्ले किया है. थार फिल्म की शूटिंग राजस्थान के उदयपुर,पाली,नाडोल,अजमेर, पुष्कर में फिलमाई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : REET एग्जाम में इन अभ्यर्थियों को मिलेगा 50 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम, सभी के लिए फ्री बस सेवा


 वेब सीरीज थार में अनिल कपूर, सना फातिमा शेख, हर्षवर्धन कपूर, मुक्ति मोहन,सतीश कौशिक,आश्रम वेब सीरीज के नवदीप तोमर,राहुल सिंह के साथ है. दुष्यंत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. देहरादून दिल्ली अंबाला चंडीगढ़ में वे टीवी, रियलिटी शो कर चुके है.


हाल ही में दुष्यंत की भोजपुरी फिल्म प्यार अमर होला भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में  दुष्यंत मुख्य भूमिका में नजर आए है. प्यार अमर होला के लेखक और निर्देशक नजर हल्लोरी ने किया है. इसके अलावा वह जल्द ही अपनी अगली एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज शहर लाखोठ में  भी नजर आने वाले है. 


फिलहाल लाखोठ सीरीज का कुछ ही शूट बाकी है. लाखोठ में भी दुष्यंत का आश्रम वेब सीरीज के मुख्य किरदार के बॉडीगार्ड का किरदार निभाते नजर आएंगे. लाखोठ के सभी सीन राजस्थान उदयपुर में फिल्माए जा रहे है. लखोठ में मुख्य भूमिका में जो किरदार है वो प्रियांशु पनियल, कुबरा सेठ,चंदन रॉय सान्याल,दुष्यंत सिंह आदि के साथ है.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की आंतकवादी पार्टी, तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित रिजवान ने, नूपुर शर्मा के मर्डर के लिए पार किया था बॉर्डर