विभाग को बिजली चोरी पर कार्रवाई करनी पड़ी मंहगी, मारपीट का Live Video आया सामने
वीसीआर भरने पर स्थानीय व्यक्ति ने लोगों के साथ मिलकर हेल्पर के थप्पड़ मारे और गाली-गलौज के साथ अधिकारियों से बदसलूकी की.
Kota: राजस्थान के कोटा (Kota News) के ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी पर कार्रवाई करना बिजली विभाग की टीम (Power Department Team) को भारी पड़ गया. स्थानीय लोगो ने न केवल सतर्कता की जांच करने गए डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की बल्कि कार्मिक के साथ मारपीट कर जोरदार हंगामा किया.
यह भी पढे़ं- अज्ञात वाहन की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत, सिंघानिया टोल नाके के पास हुआ हादसा
इस दौरान छत पर हेल्पर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई. वीसीआर भरने पर स्थानीय व्यक्ति ने लोगों के साथ मिलकर हेल्पर के थप्पड़ मारे और गाली-गलौज के साथ अधिकारियों से बदसलूकी की. टीम के सदस्यों के कॉलर और गिरेबां पकड़कर मारपीट की. इसके बाद लोगों ने बीच बचाव किया. इस मामले में अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने राजकाज में बाधा का केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को डिस्कॉम की टीम बिजली चोरी और सतर्कता की जांच करने कस्बे में गई थी. टीम में रामगंजमंडी सिटी JEN रितेश, लाइनमेन शांतनु, महेंद्र, बलराम और हेल्पर गोवर्धन शामिल थे. जांच के दौरान कसाई मौहल्ले में रईस खान के घर में अवैध रूप से तारों पर आंकड़े डाले हुए थे. डिस्कॉम की टीम मौके पर जाकर अवैध रूप से डाले गए आंकड़ों के सबूत के रूप में फोटो और वीडियो लिया. इसके बाद बिजली चोरी करने पर कार्रवाई करने लगे.
यह भी पढे़ं- Jhalawar में हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 12 हथियार और 28 जिंदा कारतूस बरामद
बताया जा रहा है कि टीम ने 37 हजार रुपये की वीसीआर भरी थी. इससे गुस्साएं परिजनों ने JEN के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. उनके हाथों से दस्तावेज छीन लिए और हेल्पर को थप्पड़ मारें. साथ हीं, हेल्पर गोवर्धन को छत पर बंधक बनाया. उसकी कॉलर पकड़े रखी और करीब 10 मिनट तक गोवर्धन को बंधक बनाए रखा.
इसी दौरान टीम में शामिल लोग समझाइस करते रहे साथ ही घटना का वीडियो रिकॉर्ड भी करते रहे. डिस्कॉम की टीम ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई. घटना से जुड़े वीडियो पुलिस को दिए. वहीं, एडिशनल एसपी प्रवीण नायक ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल रामगंज मंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Reporter- Himanshu Mittal